28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सम्मेलन: ललमटिया शिशु विद्या मंदिर में सीएम ने कहा, दो साल में आधुनिक होंगे सरकारी स्कूल

गोड्डा: मानव संसाधन सबसे बड़ी पूंजी है. इसके बिना राज्य विकसित नहीं हो सकता है. शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सरकार राज्य में जल्द रक्षा व तकनीकी विश्वविद्यालय खोलेगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. वे सोमवार को ललमटिया(गोड्डा) स्थित शिशु मंदिर में आयोजित प्रांतीय प्रधानाचार्यों के सम्मेलन में बोल रहे […]

गोड्डा: मानव संसाधन सबसे बड़ी पूंजी है. इसके बिना राज्य विकसित नहीं हो सकता है. शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सरकार राज्य में जल्द रक्षा व तकनीकी विश्वविद्यालय खोलेगी.
उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कही. वे सोमवार को ललमटिया(गोड्डा) स्थित शिशु मंदिर में आयोजित प्रांतीय प्रधानाचार्यों के सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ स्किल डेवलपमेंट जरूरी है. हमारी सरकार ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर दिया. शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए दो वर्षों में सरकारी विद्यालयों को अप-टू-डेट किया जायेगा. अटल जी के शासन में शिक्षा के सुधार के लिए प्रयास किया गया था. स्कूल-काॅलेज में संस्कारपूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने माना कि राज्य मे शिक्षा का स्तर खराब है.
झारखंड में बेहतर शिक्षा के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व शिक्षा मंत्री स्मृति इरानी के बीच सकारात्मक वार्ता हुई है. शिशु मंदिर संस्था सुदूर इलाकों में शिक्षा का अलख जगा रही है. ऐसी ही संस्थाओं की आज राज्य में जरूरत है. इसीएल के सीएसआर फंड से विद्या मंदिर के भवन का निर्माण किया जायेगा.

दो वर्षों में सभी सरकारी विद्यालयों में बेंच-डेस्क व बिजली उपलब्ध करायी जायेगी. राज्य भर की कस्तूरबा विद्यालय की 10वीं कक्षा की बच्चियों को सरकार द्वारा टैप दिया गया है. शक्ति रक्षक यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया गया है. राज्य के बच्चे गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. इस अवसर पर शिशु मंदिर के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, दिलीप कुमार झा, रामानंद चक्रधर,कृपाशंकर,दीवाकर घोष,संतोष तिवारी, इसीएल के जीएम अखिलेश पांडेय आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें