Advertisement
सड़क दुर्घटना में दो की मौत
खूंटी-कर्रा: कर्रा के बालामोड़ के समीप रविवार की रात हुई एक सड़क दुर्घटना में मालगो बाजारटोली निवासी सलन हेरेंज (28) सहित मेहा निवासी छोटू हेरेंज (22) की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में मालगो गांव के अविनाश हेरेंज गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अविनाश का इलाज रिम्स में चल रहा है. जहां उसकी हालत […]
खूंटी-कर्रा: कर्रा के बालामोड़ के समीप रविवार की रात हुई एक सड़क दुर्घटना में मालगो बाजारटोली निवासी सलन हेरेंज (28) सहित मेहा निवासी छोटू हेरेंज (22) की मौत हो गयी. इस दुर्घटना में मालगो गांव के अविनाश हेरेंज गंभीर रूप से जख्मी हो गये. अविनाश का इलाज रिम्स में चल रहा है. जहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. दोनों शवों का पोस्टमार्टम सोमवार को सदर अस्पताल खूंटी में किया गया.
क्या है घटना : उक्त तीनों युवक 21 फरवरी की शाम हीरो होंडा ग्लैमर मोटरसाइकिल पर सवार होकर मालगो से डोड़मा जा रहे थे. डोड़मा में सलन हेरेंज के मामा रहते हैं. बातचीत करते हुए बाइक चला रहे सलन अधूरी पुलिया को नहीं देख पाया, और गिर गये. मौके पर सलन एवं छोटू की मौत हो गयी. सूचना पाकर कर्रा पुलिस वहां पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में करते हुए घायल अविनाश हेरेंज को इलाज के लिए रिम्स भेजा.
संवेदक पर मामला दर्ज कराऊंगी
मृतक सलन हेरेंज की बहन संतोषी हेरेंज ने बताया कि करीब एक वर्ष से बालामोड़ के समीप पुलिया अधूरी हालत में है. यहां न चेतावनी बोर्ड लगा है और न ही निर्माणाधीन पुलिया के दोनों छोर पर कोई अवरोधक बनाया गया है. कहा कि उक्त दुर्घटना का जिम्मेवार संवेदक है. जल्द ही प्राथमिकी कराऊंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement