प्रेसीडेंट पद के प्रत्याशी लालनुमी साहू को 1076 मत मिले. दूसरे स्थान पर संपत कुमार शर्मा को 348 मत मिले. तीसरे स्थान पर 112 मत के साथ मो आरिफ नसीम करीम, चौथे स्थान पर अमरनाथ सिन्हा 69 मत अौर पांचवें स्थान पर मदन लाल को 36 मत मिले. वाइस प्रेसीडेंट के पद पर अरुण कुमार मिश्रा 600 मत के साथ अौर शशाधर डे 460 मत के साथ चुने गये. सेक्रेटरी पद पर चुने गये रोहित रंजन प्रसाद को 554 मत मिले.
Advertisement
लालमुनी साहू प्रेसीडेंट व रोहित रंजन सेक्रेटरी बने
रांची: जिला बार एसोसिएशन के नये प्रेसीडेंट लालमुनी साहू, जबकि रोहित रंजन प्रसाद सेक्रेटरी चुने गये हैं. शनिवार को दिन के एक बजे मतगणना शुरू हुई थी, जो रविवार की सुबह छह बजे तक चली. 17 घंटे तक चली मतगणना के बाद एसोसिएशन के चुने गये कार्यालय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गयी. प्रेसीडेंट […]
रांची: जिला बार एसोसिएशन के नये प्रेसीडेंट लालमुनी साहू, जबकि रोहित रंजन प्रसाद सेक्रेटरी चुने गये हैं. शनिवार को दिन के एक बजे मतगणना शुरू हुई थी, जो रविवार की सुबह छह बजे तक चली. 17 घंटे तक चली मतगणना के बाद एसोसिएशन के चुने गये कार्यालय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गयी.
ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद पर प्रदीप कुमार चौरसिया 559 मत के साथ अौर सतीश कुमार वर्मा 470 मत के साथ चुने गये. स्पोर्ट्स अौर सेमिनार सेक्रेटरी के पद पर अनिल लकड़ा 522 मत के साथ चुने गये. लाइब्रेरी सेक्रेटरी के पद पर भरत चंद्र महतो 417 मत के साथ चुने गये. ट्रेजरर के पद पर अमर कुमार 533 मत के साथ चुने गये. सोमवार को कार्यकारिणी सदस्यों के लिए चुने गये प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जायेगी. चुनाव अौर मतगणना के काम में चुनाव संचालन समिति के सदस्य अरविंद सिंह, रामानुज तिवारी अौर अजय कुमार तिवारी सहित 20 लोगों की टीम लगी हुई थी.
एसएस अोझा ने मतदान नहीं किया था : बार काउंसिल के सदस्य एसएस अोझा ने कहा कि उन्होंने 19 फरवरी को मतदान नहीं किया था. उनका नाम मीडिया में आ जाने से वे आहत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement