Advertisement
पुरी और मुंबई में भी होगा झारखंड भवन
रांची: ओड़िशा के पुरी में झारखंड भवन बनेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ओड़िशा के सीएम नवीन पटनायक से इस बारे में व्यक्तिगत आग्रह किया था. इस पर बीजू पटनायक ने पुरी में झारखंड भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने पर स्वीकृति प्रदान कर दी है. जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वहां झारखंड […]
रांची: ओड़िशा के पुरी में झारखंड भवन बनेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ओड़िशा के सीएम नवीन पटनायक से इस बारे में व्यक्तिगत आग्रह किया था. इस पर बीजू पटनायक ने पुरी में झारखंड भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराने पर स्वीकृति प्रदान कर दी है. जमीन आवंटन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद वहां झारखंड भवन निर्माण का कार्य शुरू होगा. उल्लेखनीय है कि झारखंड से हर साल बड़ी संख्या में लोग पुरी घूमने जाते हैं. झारखंड भवन बनने से लोगों को सहूलियत होगी.
नवी मुंबई में मिलेगी जमीन
इधर, महाराष्ट्र सरकार भी झारखंड भवन के लिए मुंबई में जमीन देने को तैयार हो गयी है. नवी मुंबई में झारखंड भवन के लिए भूमि प्रदान करने की कार्यवाही आगे बढ़ायी जा रही है. मालूम हो कि झारखंड से कैंसर का इलाज कराने मुंबई जानेवाले लोगों को वहां रहने में असुविधा होती है. इसे देखते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मुंबई में झारखंड भवन बनाने की जरूरत बतायी थी. उन्होंने अपने मुंबई दौरे के क्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस से मुलाकात कर जमीन आवंटित करने का आग्रह किया था. इसके बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने मुंबई में झारखंड भवन के लिए जमीन आवंटित करने की कार्यवाही आगे बढ़ाने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement