जानकारी के मुताबिक अनिल डोढराय (18 वर्ष) कुछ माह से खूंटी में रह रहा था. 17 फरवरी को वह अपने घर गौरबेड़ा आया था. वह अपनी मां जयवंती डोढराय को मुरहू मेला जाने की बात कह कर घर से निकला था. इसके बाद से लापता था. शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने गुम्पिला पथ पर शव पड़ा देखा. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद किया. जहां से शव मिला है, वह इलाका उग्रवाद प्रभावित है. हत्यारों ने अनिल के चेहरे पर तेजधार हथियार से वार किया है.
संभावना जतायी जा रही है कि मामला प्रेम प्रसंग या आपसी रंजिश का हो सकता है. बहरहाल पुलिस का अनुसंधान जारी है. इस संबंध में मुरहू थाना में धारा 302 भादवि कांड संख्या 12/16 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.