झारखंड एकेडिमक काउंसिल अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने एसएस प्लस टू उवि डोरंडा, डोरंडा काॅलेज व निर्मला कॉलेज स्थित केंद्र का निरीक्षण किया़ .
एक केंद्र पर परीक्षार्थी टेबल पर मोबाइल रखे हुए थे़ जैक अध्यक्ष ने तत्काल मोबाइल हटाने को कहा़ केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि वे इस बात को सुनिश्चित करें कि कोई परीक्षार्थी मोबाइल के साथ परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं करें.