भाजपा प्रदेश कार्यालय में हुई कोर कमेटी की बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय, प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत,पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, सांसद रामटहल चौधरी, सांसद पीएन सिंह, प्रदेश चुनाव पदाधिकारी राज सिन्हा, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश समेत कई पदाधिकारी मौजूद थे.
Advertisement
भाजपा कोर कमेटी की बैठक, शीघ्र मिलेगा भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष
रांची: प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी ने 25 फरवरी तक राज्य में जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने का फैसला किया है. अगर निर्धारित अवधि में प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो इसी माह भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है. जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व से […]
रांची: प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी ने 25 फरवरी तक राज्य में जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी करने का फैसला किया है. अगर निर्धारित अवधि में प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो इसी माह भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है. जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद केंद्रीय नेतृत्व से प्रदेश के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह किया जायेगा. इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व पर्यवेक्षक नियुक्त कर प्रदेश अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया पूरी करेगा.
चुनाव में विलंब होने पर प्रभारी ने जतायी नाराजगी : संगठनात्मक चुनाव में विलंब होने पर प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि झारखंड में आखिर कब तक संगठनात्मक चुनाव चलता रहेगा. पिछले वर्ष दिसंबर में संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया शुरू की गयी थी. राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव भी हो चुका है. अब इसमें और विलंब करना सही नहीं है. इस पर प्रदेश नेतृत्व की ओर से बताया कि छह जिलों में चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. 23 फरवरी तक 17 जिलों में चुनाव हो जायेगा. 25 फरवरी तक सभी जिलों में प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. राज्य में पंचायत चुनाव होने की वजह से विलंब हुआ है.
बहाना नहीं बनाये, संताल में भी करायें चुनाव : प्रदेश प्रभारी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बहानेबाजी नहीं करें, संताल परगना में भी संगठन का चुनाव करायें . प्रदेश नेतृत्व की ओर से बताया गया कि गोड्डा में उपचुनाव होना है. इसलिए संगठन चुनाव को रोक कर रखा गया है. इस पर प्रभारी ने कहा कि संगठन अपना काम करे. उप चुनाव पर केंद्रीय नेतृत्व को निर्णय लेना है.
पार्टी विरोधी काम करनेवालों पर करें कार्रवाई : पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों के खिलाफ भी प्रदेश नेतृत्व को कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. प्रदेश प्रभारी ने कहा कि शिकायतों की जांच कर त्वरित कार्रवाई की जाये.
कार्रवाई नहीं होने से ऐसे कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ता है. वहीं सही कार्यकर्ता संगठन में अलग-थलग पड़ जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement