रांची: झारखंड हाइकोर्ट ने बुधवार को सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या की सीबीआइ जांच को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. स्टेटस रिपोर्ट दायर कर जांच की अद्यतन स्थिति से अवगत कराने को कहा. कोर्ट ने राज्य सरकार की अोर […]
रांची: झारखंड हाइकोर्ट ने बुधवार को सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या की सीबीआइ जांच को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया. स्टेटस रिपोर्ट दायर कर जांच की अद्यतन स्थिति से अवगत कराने को कहा. कोर्ट ने राज्य सरकार की अोर से डीजीपी के हस्ताक्षर से सीलबंद लिफाफे में स्टेटस रिपोर्ट देने पर नाराजगी भी जतायी. फिर कोर्ट ने पूर्व के आदेश को पढ़ कर सुनाया.
कहा कि आदेश तो स्पष्ट था. स्टेटस रिपोर्ट सिलबंद लिफाफे में क्यों डाल दिये. मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस वीरेंदर सिंह व जस्टिस एस चंद्रशेखर की खंडपीठ में हुई. खंडपीठ ने माैखिक रूप से टिप्पणी करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सबूत जांच में काफी सहायक व महत्वपूर्ण होते हैं. स्वतंत्र जांच एजेंसी जैसे सीबीआइ से इस हत्या मामले की जांच कराने पर कुछ प्रतिवादी सहमत हैं, तो कुछ असहमत. प्रतिवादियों ने जवाब दाखिल कर दिया है. इस मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी. इससे पूर्व राज्य सरकार की अोर से अपर महाधिवक्ता हिमांशु कुमार मेहता ने खंडपीठ को बताया कि कोर्ट के आदेश के आलोक में डीजीपी के हस्ताक्षर से सीलबंद रिपोर्ट दायर की गयी है.
छात्र विनय के पिता मनबहाल महतो की अोर से अधिवक्ता सचिन कुमार ने हस्तक्षेप याचिका दायर कर खंडपीठ से सीबीआइ से मामले की जांच कराने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि वे पुलिस की जांच से सतुष्ट नहीं हैं. पुलिस जांच में लीपापोती कर रही है. हत्या मामले में गिरफ्तार आरोपी आरिफ अंसारी के भाई शाहिद अली अंसारी की अोर से अधिवक्ता हेमंत कुमार सिकरवार ने हस्तक्षेप याचिका दायर कर पूरे मामले की स्वतंत्र जांच एजेंसी या सीबीआइ से जांच कराने की मांग की.
स्कूल प्रबंधन का पक्ष
सफायर स्कूल के प्राचार्य की अोर से अधिवक्ता दिलीप जेरथ व मनीष मिश्रा ने पक्ष रखा. उन्होंने खंडपीठ को बताया कि स्कूल की सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती गयी है. घटना के दिन ड्यूटी पर तैनात कुछ कर्मियों की लापरवाही की वजह से छात्र हॉस्टल से निकल गया था. इस मामले में कर्मियों पर कार्रवाई की गयी है. स्कूल की सुरक्षा मजबूत की गयी है. विनय की हत्या की सीबीआइ से जांच कराने पर स्कूल प्रबंधन को कोई आपत्ति नहीं है. वे भी पैरेंट्स व प्रार्थी के सीबीआइ जांच के आग्रह से सहमत हैं. इस मामले में जो दोषी है, उसे जरूर सजा मिले. सुनवाई के दाैरान रांची पुलिस के कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
क्या है प्रार्थी की मांग
प्रार्थी रांची अभिभावक मंच के महासचिव अजय राय ने जनहित याचिका दायर कर विनय महतो की हत्या की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की है. याचिका में कहा गया है कि मामले की जांच सीबीआइ करे. राज्य के सरकारी व निजी आवासीय विद्यालयों के लिए सुरक्षा मानक निर्धारित हो.