17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशानी:नामकुम ग्रिड से लोड शेडिंग, बिजली आपूर्ति में बाधा, राजधानी में पांच घंटे तक बाधित रही बिजली आपूर्ति

रांची: राजधानी में बुधवार को बिजली की आपूर्ति अस्त-व्यस्त रही. कुल पांच घंटे तक लोगों को बिजली नहीं मिली. सुबह में छह से लगभग 11 बजे तक नामकुम ग्रिड से बिजली की कटौती की गयी. इस कारण कोकर ग्रामीण, कोकर शहरी, आरएमसीएच, नामकुम, टाटीसिल्वे सहित अन्य फीडरों से उपभोक्ताअों को बाधित बिजली मिली. इससे काफी […]

रांची: राजधानी में बुधवार को बिजली की आपूर्ति अस्त-व्यस्त रही. कुल पांच घंटे तक लोगों को बिजली नहीं मिली. सुबह में छह से लगभग 11 बजे तक नामकुम ग्रिड से बिजली की कटौती की गयी. इस कारण कोकर ग्रामीण, कोकर शहरी, आरएमसीएच, नामकुम, टाटीसिल्वे सहित अन्य फीडरों से उपभोक्ताअों को बाधित बिजली मिली. इससे काफी परेशानी हुई. इस अवधि में नामकुम ग्रिड को मात्र 50 मेगावाट बिजली मिल रही थी. वहीं सभी सब-स्टेशनों को बाधित रूप से बिजली दी जा रही थी.
कई इलाकों में बिजली की स्थिति खराब
बुधवार को शहर के कई इलाकों में बिजली की स्थिति खराब रही. कांके सब-स्टेशन से बिजली की अनियमित आपूर्ति की गयी. अरसंडे फीडर से सुबह सात से सवा सात, साढ़े आठ से साढ़े दस बजे तक लोड शेडिंग व तीन बार स्थानीय खराबी को दूर करने के कारण बिजली बंद थी. कांके फीडर से भी पांच बार बिजली लोड शेडिंग सहित अन्य कारणों से बंद की गयी थी. पिठोरिया व सुकरहुटू फीडर से भी लोड शेडिंग व अन्य कारणों से बिजली बंद रही. इससे उपभोक्ता परेशान रहे. वहीं बीती रात 33 केवी लाइन में खराबी के कारण शाम 4.50 से साढ़े आठ बजे तक उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली थी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि बारिश के कारण लाइन ट्रिप कर जा रहा था. इस वजह से बिजली बंद थी. इस अवधि में बैक फीड कर बिजली दी जा रही थी.
टाटीसिलवे-हटिया लाइन ब्रेक डाउन
टाटीसिलवे-हटिया लाइन ब्रेकडाउन हो जाने के कारण बुधवार की सुबह आठ से शाम 7.45 बजे तक बिजली बंद थी. इस कारण टाटीसिलवे के कुछ इलाके, नामकुम, बुंडू व तमाड़ सहित अन्य इलाके के उपभोक्ता परेशान रहे. विभाग के अधिकारी ने कहा कि इस अवधि में रामपुर में तार टूट जाने के कारण उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. रात साढ़े आठ बजे के बाद फिर से इस लाइन में खराबी आ गयी. फिलहाल उपभोक्ताओं को नामकुम ग्रिड से बिजली दी जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें