12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलकायदा से जुड़े हैं रांची के तीन युवक

रांची: झारखंड के करीब दर्जन भर युवक आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने इनमें से नौ युवकों की पहचान कर ली है़ इनमें तीन युवक अब्दुल शामी, अहमद मसूद अकरम शेख व नसीम उर्फ राजू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है़ अब्दुल शामी की गिरफ्तारी हरियाणा से हुई थी़ वह […]

रांची: झारखंड के करीब दर्जन भर युवक आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने इनमें से नौ युवकों की पहचान कर ली है़ इनमें तीन युवक अब्दुल शामी, अहमद मसूद अकरम शेख व नसीम उर्फ राजू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है़ अब्दुल शामी की गिरफ्तारी हरियाणा से हुई थी़ वह पाकिस्तान का दौरा कर चुका है़ वहीं अहमद मसूद व नसीम उर्फ राजू को जमशेदपुर पुलिस ने 25 जनवरी को गिरफ्तार किया था. खबर है कि नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) अन्य छह संदिग्धों पर नजर रख रही है़.
बाहर जाने की तैयारी में रांची का संदिग्ध : एनआइए जिन छह संदिग्धों पर नजर रख रही है, उनमें मुदब्बीर, रिजवान, उमर, हुजेफा, बिलाल और अबु सुफियां शामिल हैं. इनमें तीन संदिग्ध रांची के हैं.
वहीं दो जमशेदपुर के और एक चतरा जिले का रहनेवाला है़ चतरा निवासी युवक के बारे में सुरक्षा एजेंसियों को सूचना है कि वह पाकिस्तान जा चुका है. जबकि रांची का रहनेवाला एक संदिग्ध देश से बाहर जाने की योजना बना रहा है़ उसने पासपोर्ट के लिए आवेदन भी दिया है़.
कटकी से जोड़ा अलकायदा से : सुरक्षा एजेंसियों के पास उपलब्ध सूचना के मुताबिक, कटक से गिरफ्तार किये गये आतंकी मौलाना अब्दुल रहमान कटकी को भारत में अलकायदा संगठन के विस्तार की जिम्मेदारी दी गयी थी. इसके बाद उसने झारखंड के जमशेदपुर, रांची और चतरा जिले से नौ युवकों को तैयार किया था़ सभी को आतंकी संगठन अलकायदा से जोड़ा था़ कटकी को पकड़ने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने हरियाणा से जमशेदुपर निवासी अब्दुल शामी को गिरफ्तार किया था.
एक साल तक पाकिस्तान में था शामी व सुफियां
अब्दुल शामी जनवरी-2014 में पाकिस्तान गया था. करीब एक साल से अधिका समय तक वहां रहने के बाद वह पिछले साल फरवरी-मार्च में लौटा था. अब्दुल शामी के साथ अबु सुफियां भी दुबई के रास्ते पाकिस्तान गया था़ दोनों कोलकाता से दुबई गये थे. दुबई में एक पाकिस्तानी ड्राइवर से मिले. फिर शारजाह होते हुए पाकिस्तान पहुंचे थे. अप्रैल 2014 में दोनों ने पाकिस्तान के मनसेरा स्थित लश्कर-ए-तैयबा के कैंप में एके-47, एलएमजी व पिस्तौल चलाने और बम बनाने की ट्रेनिंग ली थी.
झारखंड के जो युवक अलकायदा से जुड़े हैं
मुदब्बीर, रिजवान, उमर, अबु सुफियां, अहमद मसूद अकरम शेख (गिरफ्तार), हुजेफा, बिलाल, नसीम उर्फ राजू (गिरफ्तार) व अब्दुल शामी (गिरफ्तार)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें