बंदी को देखते हुए देखते हुए झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक आैर इंटरमीडिएट की 16 फरवरी को होनेवाली परीक्षा स्थगित कर दी है़ 17 फरवरी से तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं हाेंगी. 16 फरवरी को स्थगित होनेवाली मैट्रिक की परीक्षा अब दो मार्च को प्रथम पाली में आैर इंटर की परीक्षा आठ मार्च को द्वितीय पाली में होगी़
पिछले दिनाें जमुई में पुलिस से हुई मुठभेड़ में नक्सली कमांडर रामचंद्र महतो उर्फ चिराग दा की मौत के विरोध में माओवादियों ने 15 आैर 16 फरवरी को बंद का आह्वान िकया है.
Advertisement
नक्सली बंद : मैट्रिक-इंटर की आज की परीक्षा स्थगित, बीती रात माओवादियों ने ट्रक को किया आग के हवाले
रांची: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माआेवादी के दाे दिवसीय बंद का साेमवार काे राज्य के कई हिस्साें में व्यापक असर पड़ा.रांची-टाटा रोड के नागासरेंग में बीती रात माओवादियों ने एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया जिसकी जानकारी एसपी इंद्रजीत मथहा ने दी है. ये लोग बंदी के दौरान वाहन चलाए जाने का विरोध […]
रांची: प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माआेवादी के दाे दिवसीय बंद का साेमवार काे राज्य के कई हिस्साें में व्यापक असर पड़ा.रांची-टाटा रोड के नागासरेंग में बीती रात माओवादियों ने एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया जिसकी जानकारी एसपी इंद्रजीत मथहा ने दी है. ये लोग बंदी के दौरान वाहन चलाए जाने का विरोध कर रहे थे.
ग्रमीण इलाकाें में जनजीवन अस्त-व्यस्त : भाकपा माओवादियों के दो दिवसीय बंदी के पहले दिन गुमला, पलामू, लातेहार, लाेहरदगा, सिमडेगा, रामगढ़, चतरा व हजारीबाग में वाहन नहीं चले. दुकानें बंद रही. काेलियरियाें से ढुलाई ठप रही. बैंक समेत कई प्रतिष्ठानाें में कामकाज पर असर पड़ा. बंद से ग्रामीण इलाकाें में जनजीवन अस्त -व्यस्त हो गया. हालांकि काेडरमा, रांची, हजारीबाग, रामगढ़, गढ़वा समेत शहरी क्षेत्र में बंद का असर नहीं देखा गया. पलामू के ग्रामीण क्षेत्रों में बंद का व्यापक असर देखा गया. रांची-मेदिनीनगर राष्ट्रीय उच्च पथ पर न तो यात्री बस और न ही लंबी दूरी के मालवाहक वाहनों का परिचालन हुआ. पेट्रोल पंप भी बंद रहे. सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय खुले थे, लेकिन अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति कम रही. चतरा में भी लंबी दूरी के वाहन नहीं चले. बंद के कारण लाखाें के कारोबार प्रभावित हुए.
कल से तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं होंगी : जैक
रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल के अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने बताया कि मैट्रिक व इंटरमीडिएट की 16 फरवरी को होनेवाली परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गयी है. जैक ने स्थगित हाेनेवाली परीक्षा की नयी तिथि घोषित कर दी है़ 16 फरवरी को स्थगित होनेवाली मैट्रिक की परीक्षा अब दो मार्च को प्रथम पाली में आैर इंटर की परीक्षा आठ मार्च को द्वितीय पाली में होगी़ हालांकि 17 फरवरी से तय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाएं हाेंगी. जैक अध्यक्ष ने बताया कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गयी है़ परीक्षा संबंधी सामग्री संबंधित जिलों को भेज दी गयी है़ मैट्रिक की परीक्षा में 4,75,256 व इंटर की परीक्षा में 3,21,220 परीक्षार्थी शामिल हाेंगे़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement