17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूस व लक्जमबर्ग की कंपनी से एमओयू, आधुनिक कोक ओवन तैयार करेगा एचइसी

रांची: मेक इन इंडिया वीक के दौरान मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में सोमवार को एचइसी ने रूस की कंपनी सेंट्रल साइंटिफिक रिसर्च इंस्टीट्यूट मशीन बिल्डिंग टेकनोलॉजी (मास्को) के साथ समझौता किया है़ इस समझौते के तहत रूस की कंपनी एचइसी को मेल्टिंग, वेल्डिंग तकनीक, एनडीटी और गियर उत्पादन के क्षेत्र में सहयोग करेगी़ एचइसी ने […]

रांची: मेक इन इंडिया वीक के दौरान मुंबई के एमएमआरडीए मैदान में सोमवार को एचइसी ने रूस की कंपनी सेंट्रल साइंटिफिक रिसर्च इंस्टीट्यूट मशीन बिल्डिंग टेकनोलॉजी (मास्को) के साथ समझौता किया है़ इस समझौते के तहत रूस की कंपनी एचइसी को मेल्टिंग, वेल्डिंग तकनीक, एनडीटी और गियर उत्पादन के क्षेत्र में सहयोग करेगी़ एचइसी ने लक्जमबर्ग की कंपनी पॉल वुर्थ के साथ भी करार किया है़ पॉल वुर्थ एचइसी को आधुनिक कोक ओवन मशीन की तकनीक देगा. दोनों कंपनियों के साथ एचइसी के सीएमडी अविजीत घोष ने केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर किये.
एचइसी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि
अविजीत घोष ने बताया : यह एचइसी के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. इससे इस्पात उत्पादक कंपनियों को लाभ मिलेगा. इस्पात कंपनियों अभी विदेशों से उपकरण मंगाती थी़ इस कारण उनकी लागत बढ़ जाती थी़ अब एचइसी में ही आवश्यक उपकरण तैयार होंगे़ इससे इस्पात कंपनियों की लागत में कमी आयेगी़ पॉल वुर्थ तकनीक से इस्पात उद्योग के पुराने कोक ओवन में समुचित बदलाव होगा़.
केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री अनंत गीते ने कहा : एचइसी कठिन परिस्थितियों के बावजूद इस दिशा में अग्रसर है़ नयी तकनीकों को अपनाने में सक्षम है. एचइसी मेक इन इंडिया का सर्वोतकृष्ट उदाहरण है.
अनंत गीते, केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें