25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा विधायक दल की बैठक में ढुल्लू ने दी सफाई, कहा राज्य सरकार जांच कराये

रांची: भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई. इसमें विधायक ढुल्लू महतो ने अपनी सफाई दी. ढुल्लू महतो ने कहा कि अखबारों में जो खबरें छपी हैं, वह तथ्य के अनुरूप नहीं है. किसी को भी मैंने परेशान नहीं किया है. अगर कोई प्रमाण है, तो उसकी सरकार जांच कराये. उन […]

रांची: भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में हुई. इसमें विधायक ढुल्लू महतो ने अपनी सफाई दी. ढुल्लू महतो ने कहा कि अखबारों में जो खबरें छपी हैं, वह तथ्य के अनुरूप नहीं है. किसी को भी मैंने परेशान नहीं किया है. अगर कोई प्रमाण है, तो उसकी सरकार जांच कराये. उन पर जो आरोप लगाये जा रहे हैं, उसमें कोई दम नहीं है.

यह जानकारी विधायक दल की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री और अधिकारियों को अब तक वह चिट्ठी नहीं मिली है, जिसका जिक्र किया जा रहा है. यह कोई राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय मामला नहीं है. यह स्थानीय मामला है. किसी को शिकायत है, तो प्रशासन के पास जाये. प्रशासन सभी को सुरक्षा देगा.
विपक्ष की आलोचना को सलाह के रूप में लेंगे
सरयू राय ने कहा कि विपक्ष आक्रामक होता है, तो उसके लिए सत्ता पक्ष नीति नहीं बनायेगा. एनडीए चाहता है कि विपक्ष अपनी भूमिका निभाये. स्वस्थ आलोचना करे. सलाह दे. जो काम नहीं हो रहे हैं, उसके बारे में बताये. सरकार विपक्ष की हर आलोचना को सलाह के रूप में लेगी. विपक्ष जितना धारदार होगा, सत्ता पक्ष को काम करने में उतनी सरलता होगी. बजट सत्र लंबा है, इसलिए सत्ता पक्ष के विधायकों को अध्ययन कर आने को कहा गया है. अगर विपक्ष बिना मुद्दा के सवाल उठाता है, तो उसकी पोल खोली जायेगी.
विधायक हर माह पार्टी फंड में देंगे पांच हजार रुपये
भाजपा के विधायक पार्टी को चलाने के लिए हर माह पांच हजार रुपये पार्टी फंड में जमा करायेंगे. बैठक में इस प्रस्ताव पर सभी विधायकों ने सहमति जतायी. बैठक में भाजपा के सभी विधायक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें