24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विसर्जन जुलूस से दो घंटे तक रोड जाम

रांची : सरस्वती पूजा विसर्जन को लेकर सर्कुलर रोड साेमवार को दिन के तीन बजे से पांच बजे तक जाम रहा़ जाम मुख्य रूप से जेल चौक से लेकर हरिओम टॉवर तक लगा था़ सर्कुलर रोड में कई कोचिंग संस्थान हैं, सभी में सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ था़ एक ही साथ कई विसर्जन जुलूस […]

रांची : सरस्वती पूजा विसर्जन को लेकर सर्कुलर रोड साेमवार को दिन के तीन बजे से पांच बजे तक जाम रहा़ जाम मुख्य रूप से जेल चौक से लेकर हरिओम टॉवर तक लगा था़ सर्कुलर रोड में कई कोचिंग संस्थान हैं, सभी में सरस्वती पूजा का आयोजन हुआ था़ एक ही साथ कई विसर्जन जुलूस निकलने के कारण सड़क पर जाम लग गया. इस जाम में कई स्कूल बसें भी फंस गयीं.

कई स्कूल बस तो छात्रों को उतार कर खाली लौट रही थी, जबकि छात्रों को लेकर रातू रोड की ओर जानेवाली स्कूल बसें भी जाम में फंसी थी़ं .

स्कूल बस एक घंटे लेट पहुंची, अभिभावक परेशान : जो स्कूल बस अपने निर्धारित बस स्टॉप पर तीन बजे आनेवाली थी, जाम के कारण वैसी बसें एक से डेढ़ घंटे लेट पहुंची़ बस स्टॉपेज पर अभिभावक इंतजार करते रहे़ चिंतित अभिभावक कभी स्कूल में, तो कभी बस चालक को फोन कर रहे थे़ जाम में फंसे रहने के कारण चालक फोन नहीं उठा रहा था़ एक से डेढ़ घंटे बाद स्कूूल बस आयी, तो अभिभावकों ने राहत की सांसे‍ं ली़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें