24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा परियोजनाकर्मियों से मिले विधायक प्रदीप व राजकुमार, बोले विधानसभा में उठायेंगे मामला

रांची: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ के तत्वावधान में 18 जनवरी से चल रहा अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को भी जारी रहा. हड़ताल की वजह से पूरे राज्य में परियोजना का काम ठप हो गया है. उधर परियोजना मुख्यालय के समक्ष जारी आमरण अनशन का आज तीसरा दिन था. अनशन पर रवि कुमार, सचिन कुमार, […]

रांची: झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कर्मी संघ के तत्वावधान में 18 जनवरी से चल रहा अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार को भी जारी रहा. हड़ताल की वजह से पूरे राज्य में परियोजना का काम ठप हो गया है.
उधर परियोजना मुख्यालय के समक्ष जारी आमरण अनशन का आज तीसरा दिन था. अनशन पर रवि कुमार, सचिन कुमार, अभिनव कुमार, ममता कुमारी, लालिमा ज्योत्स्ना लकड़ा, उषा तिर्की बैठे हुए है. भूखे-प्यासे रहने के बावजूद उनके संकल्प में कोई कमी नहीं आयी है.
विधायक प्रदीप यादव ने अनशन स्थल पर पहुंच कर आंदोलनकारियों को आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि परियोजनाकर्मियों की मांगे जायज है. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि कर्मियों की मांगों से वे भलीभांति अवगत है तथा इसे विधानसभा में उठाया जायेगा.

वहीं विधायक राज कुमार यादव अनशन स्थल पर पहुंच कर अनशनकारियों का हालचाल लिया. उन्होंने आंदोलनकारियों से कहा कि वे इस मामले को विधानसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के माध्यम से उठायेंगे. अनशन स्थल पर कर्मियों ने जमकर नारेबाजी की. इससे पूर्व संघ के प्रतिनिधिमंडल की विभागीय सचिव आराधना पटनायक से वार्ता हुई, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. इस अवसर पर अध्यक्ष राजीव शरण, आनंद कुमार, प्रताप कुमार सहित विभिन्न जिलों से सैकड़ों कर्मी पहुंच कर अनशनकारियों का हाैसला बढ़ा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें