इसकी शुरुआत वर्ष 1989 में हुई थी. हर साल मुम्बई, नयी दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद, अहमदाबाद, पुणे, गुवाहाटी तथा गोवा में टीटीएफ का आयोजन होता है. मेले में करीब दो लाख लोग शिरकत करते हैं. प्रतिवर्ष दुनिया के 79 देश तथा भारत के 29 राज्य एवं सात केंद्र शासित प्रदेशों के करीब 2500 प्रदर्शक इन मेलों का हिस्सा बनते हैं.
इस बार झारखंड के स्टॉल पर ब्रांडिंग के लिहाज से कई अभिनव प्रयोग किये गये थे. आकर्षक प्लेटफॉर्म के साथ राज्य के पर्यटन स्थलों से जुड़े वीडियो भी प्रदर्शित किये गये थे. इस वीडियो के माध्यम से राज्य के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थलों की खूबसूरती प्रदर्शित की गयी थी़ स्टॉल में काफी संख्या में लोग आये और झारखंड आने की इच्छा जतायी.