मुख्यमंत्री 16 फरवरी को चतुर्थ विधानसभा के पंचम सत्र में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह दिन के एक बजे मुंबई के लिए रवाना होंगे. इसी दिन शाम साढ़े चार बजे से वह निवेशकों के साथ अलग-अलग बातचीत करेंगे. यहां पर निवेशकों के लिए रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया है. 17 फरवरी को दिन के 10 बजे से झारखंड इंवेस्टर समिट में हिस्सा लेंगे. इस समिट में देश के बड़े औद्योगिक घरानों रिलायंस, टाटा, बिड़ला, अडाणी ग्रुप के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. इसके बाद शाम साढ़े चार बजे से साढ़े सात बजे तक निवेशकों से अलग-अलग बातचीत करेंगे.
Advertisement
सरकार और अडाणी ग्रुप के बीच एमओयू कल
रांची: झारखंड सरकार और अडाणी ग्रुप के बीच 17 फरवरी को एमओयू होगा. अडाणी ग्रुप द्वारा साहेबगंज या गोड्डा में 1600 मेगावाट का पावर प्लांट लगाया जाना है. 15 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा. हाइपावर कमेटी ने एमओयू प्रस्ताव को पूर्व में ही मंजूरी दे चुकी है. 17 को मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर समिट […]
रांची: झारखंड सरकार और अडाणी ग्रुप के बीच 17 फरवरी को एमओयू होगा. अडाणी ग्रुप द्वारा साहेबगंज या गोड्डा में 1600 मेगावाट का पावर प्लांट लगाया जाना है.
15 हजार करोड़ रुपये का निवेश होगा. हाइपावर कमेटी ने एमओयू प्रस्ताव को पूर्व में ही मंजूरी दे चुकी है. 17 को मुंबई में आयोजित इन्वेस्टर समिट के दौरान दोपहर में अडाणी ग्रुप व झारखंड सरकार के बीच एमओयू होगा. इस दौरान अडाणी ग्रुप के एमडी राजेश अडाणी व सीइओ झारखंड राजेश झा उपस्थित रहेंगे. एमओयू के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास खुद मौजूद रहेंगे.
मुख्यमंत्री 16 फरवरी को चतुर्थ विधानसभा के पंचम सत्र में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह दिन के एक बजे मुंबई के लिए रवाना होंगे. इसी दिन शाम साढ़े चार बजे से वह निवेशकों के साथ अलग-अलग बातचीत करेंगे. यहां पर निवेशकों के लिए रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया है. 17 फरवरी को दिन के 10 बजे से झारखंड इंवेस्टर समिट में हिस्सा लेंगे. इस समिट में देश के बड़े औद्योगिक घरानों रिलायंस, टाटा, बिड़ला, अडाणी ग्रुप के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. इसके बाद शाम साढ़े चार बजे से साढ़े सात बजे तक निवेशकों से अलग-अलग बातचीत करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement