उन्होंने कहा कि झारखंड की राजनीतिक, सांस्कृतिक व भौगोलिक संरचना की विवेचना की जाये, तो झारखंड में मुसलमान भी आदिवासियों की तरह सुदूर गांवों में रहते है़ं . मुसलमानों के हित की कोई बात नहीं करता है़ नये राज्य गठन में मुसलमानों की भी भूमिका रही है़ मुसलमानों को अधिकारों से वंचित नहीं किया जा सकता है़.
मुसलमानों के साथ सरकार दोहरी नीति चला रही है़ पूर्व की यूपीए सरकार ने मुसलमानों के विकास के लिए पहल की थी़ वर्तमान एनडीए की सरकार इस दिशा में चिंतित नहीं है़ अल्पसंख्यक विकास की योजना पर सरकार का ध्यान नहीं है़ मौके पर कांग्रेस नेता डॉ केपी अहमद, अख्तर अली, अख्तर हुसैन, तौकीर अख्तर व नसीम अख्तर मौजूद थे़.