गौरतलब है कि डीजीपी डीके पांडेय ने मार्च से डॉयल 100 की शुरुआत करने की बात कही थी़ उसी के मद्देनजर सेंट्रलाइज डॉयल 100 का मुख्यालय राजधानी में बन रहा है़ सेंट्रलाइज डॉयल 100 समाहरणालय के बी-ब्लॉक में होगा़, जिसकी देखरेख का जिम्मा रांची एसएसपी पर होगा़.
Advertisement
डॉयल 100 का सेंटर रांची में
रांची. मार्च से शुरू होनेवाले डॉयल 100 का मुख्यालय राजधानी में होगा़ पूरे राज्य से सूचना राजधानी में बने डॉयल 100 के सेंटर में आयेगी़ फिर यहां से सूचना संबंधित जिलाें को भेज दी जायेगी, ताकि लॉ एंड आर्डर को तुरंत संभालने की कार्रवाई की जा सके़ हालांकि प्रत्येक जिले में पहले से कार्यरत सिटी […]
रांची. मार्च से शुरू होनेवाले डॉयल 100 का मुख्यालय राजधानी में होगा़ पूरे राज्य से सूचना राजधानी में बने डॉयल 100 के सेंटर में आयेगी़ फिर यहां से सूचना संबंधित जिलाें को भेज दी जायेगी, ताकि लॉ एंड आर्डर को तुरंत संभालने की कार्रवाई की जा सके़ हालांकि प्रत्येक जिले में पहले से कार्यरत सिटी कंट्रोल व टेट्रा सेंटर काम करता रहेगा़.
क्या होगी परेशानी : जानकारों का कहना है कि राजधानी में डॉयल 100 का सेंटर होने से संबंधित जिला से फोन रांची में रिसीव किया जायेगा़ उसके बाद सूचना देनेवाले व्यक्ति का फोन नंबर लेकर संबंधित जिला को फोन करने में दो से पांच मिनट का समय लगेगा़ फिर यहां से संबंधित जिला के कंट्रोल रूम को फोन किया जायेगा़ इससे विधि-व्यवस्था संधारण में समय लग सकता है़
सीसीटीवी लगाने व डॉयल 100 सेंटर का काम प्रगति पर है़ शीघ्र ही दोनों काम पूरा हो जायेगा़ सीसीटीवी लगने से अपराध का खुलासा करने में पुलिस को आसानी होगी़ कुलदीप द्विवेदी, एसएसपी, रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement