Advertisement
वेलेंटाइन डे: दो ने फांसी लगायी, एक ने गलत दवा खाकर जान दी, छात्र सहित तीन ने की आत्महत्या
रांची: वेलेेंटाइन डे पर छात्र- छात्रा सहित तीन युवकाें ने आत्महत्या कर ली़ डाेरंडा स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल के 11वीं के छात्र रामा कुमार(16 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ दूसरी ओर पहाड़ के नीचे बरियातू बस्ती के आदिवासी टोला निवासी राकेश उरांव (27 वर्ष) और बरियातू के ही जोड़ा तालाब इंद्रप्रस्थ कॉलोनी […]
रांची: वेलेेंटाइन डे पर छात्र- छात्रा सहित तीन युवकाें ने आत्महत्या कर ली़ डाेरंडा स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल के 11वीं के छात्र रामा कुमार(16 वर्ष) ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ दूसरी ओर पहाड़ के नीचे बरियातू बस्ती के आदिवासी टोला निवासी राकेश उरांव (27 वर्ष) और बरियातू के ही जोड़ा तालाब इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी संतोष सिंह की पुत्री खुशी कुमारी (15 वर्ष) ने गलत दवा खाकर आत्महत्या कर ली़ सभी शव का रिम्स में पोस्टमार्टम कराया गया़ तीनाें घटनाएं वेलेंटाइन डे के दिन हुई हैं.
छात्र रामा कुमार के पिता दुर्गा दास जैप वन में दारोगा है़ं वे लोग जैप-वन स्थित टिकू हॉल के समीप क्वार्टर में रहते है़ं पुलिस इसे प्रेम प्रसंग का मामला मान रही है़. छात्र रामा की बहन ने बताया कि उनके पिता दारोगा दुर्गा दास कुछ काम से जयपुर गये हुए हैं, जबकि मां इलाहाबाद़ गयी हुई थीं. रामा व उसकी बड़ी बहन रांची में थे़ 13 फरवरी को भाई-बहन सरस्वती पूजा पंडाल घूम कर रात में घर लौटे थे़ खाना खाकर भाई-बहन अपने-अपने कमरे में सोने चले गये. मच्छरों से परेशान होकर रात 3़ 30 बजे बहन जब मॉस्क्विटाे क्वाइल लाने के लिए रामा के कमरे में गयी, तो देखा … उसने पंखा के सहारे फांसी लगा ली है़ उसके बाद उसने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी़ सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा़.
गलत दवा खाने से छात्रा की मौत : बरियातू के जोड़ा तालाब, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी निवासी संतोष सिंह की पुत्री खुशी कुमारी(15 वर्ष) की मौत गलत दवा खाने से हो गयी़ वह 10वीं की छात्रा थी़ आसपास के लाेग इसे आत्महत्या मान रहे है़ं.
इस संबंध में खुशी कुमारी के चाचा धर्मेंद्र सिंह के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया है़ उनके अनुसार 13 फरवरी को खुशी की तबीयत खराब हुई थी. टेबल पर भाभी के ब्लड प्रेशर की दवा रखी हुई थी, वहीं उसकी भी दवा रखा हुई थी. उसने बुखार की जगह ब्लड प्रेशर की दवा खा ली थी, जिस कारण उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी़ .उसे दिन में ही रिम्स में भरती कराया गया था, लेकिन तबीयत ठीक हो जाने पर उसे शाम में वापस घर ले आया गया था़ रात में अचानक फिर से उसकी तबीयत खराब हो गयी़ उसे रिम्स में भरती कराया गया था़ 14 फरवरी की सुबह उसकी मौत हो गयी़ इधर बरियातू पुलिस मामले की जांच कर रही है़.
प्रेमिका के घरवाले ने किया विरोध, तो लगा ली फांसी
बरियातू बस्ती आदिवासी टोला निवासी राकेश उरांव (27 वर्ष) ने प्रेमिका के घरवालों द्वारा शादी का विरोध करने पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली़ इस संबंध में उसकी बहन पार्वती खलखो के बयान पर बरियातू थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया गया है़ उसकी प्रेमिका भी पाेस्टमार्टम के दौरान मौजूद थी़ उसने बताया कि वह इसी महीने शादी करना चाह रहा था, लेकिन घरवालों ने कहा कि मार्च या अप्रैल में शादी होगी. संभवत: उसने इसी कारण आत्महत्या कर ली हो़ राकेश छोटा-मोटा काम कर परिवार चलाने लायक पैसा कमा लेता था़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement