रांची: सफायर स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या पर आक्रोश जताने अौर उसे इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर रविवार को अलबर्ट एक्का चौक पर कैंडल मार्च का आयोजन हुआ. इसमें विनय के पिता मनबहाल महतो, मां कशिला देवी सहित रांची के विभिन्न संगठनों के लोग शामिल थे. कैंडल मार्च अलबर्ट एक्का चौक से शुरू होकर राजभवन तक पहुंचा. लोगों ने कैंडल के साथ हाथ में पोस्टर भी थाम रखे थे. इनमें, हैवानियत की पाठशाला बंद करो, वी वांट जस्टिस, विनय को न्याय दो जैसे नारे लिखे थे.
इस दौरान आसपास से गुजरनेवाले राहगीरों को पर्चे बांटे गये. इसमें कई मांगे शामिल थीं. मामले की सीबीआइ जांच कराना तथा फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कराने, स्कूल मैनेजमेंट पर अविलंब एफआइआर करने, स्कूल के संचालक अौर प्रिंसिपल की अविलंब गिरफ्तारी तथा नियम तोड़ कर असमय विनय के शव का पोस्टमार्टम करनेवाले रिम्स के डॉक्टरों पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग शामिल थी.
मौके पर एमजेड खान, सुशांतो मुखर्जी, आइसा संस्था के अखिलेश राज, तरुण, कुरैशा, सबा परवीन, अंसारी नौजवान तहरीक से मो शमी, शकील अहमद, मो इश्तियाक, स्टूडेंट इसलामिक अॉर्गेनाइजेशन के हसन अल बन्ना, मुसलीम यूथ लीग के स्टेट प्रेसीडेंट आजम अहमद, आदिवासी मूलवासी संगठन से राजू महतो, शीतल अोहदार, देवेंद्र महतो, अनथन लकड़ा सहित अन्य उपस्थित थे.
स्कूल से नहीं लेंगे मुआवजा
मौके पर विनय के पिता मनबहाल महतो ने स्कूल के संचालक से किसी भी तरह का मुआवजा लेने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि वे क्या देंगे मुआवजा? मेरे बेटे को एक चम्मच पानी भी नहीं दे सके. क्या वे मेरे बेटे की जिंदगी वापस दे सकते हैं? मनबहाल महतो ने स्कूल के संचालक पर केस करने व प्रशासन से स्कूल को टेकअोवर करने की बात भी कही.
आज से खुलेगा सफायर इंटरनेशनल स्कूल
सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या के नौ दिन बाद 15 फरवरी से स्कूल खुलेगा. स्कूल के प्राचार्य ध्रुव दास ने बताया कि अभिभावकों को इसकी सूचना दे दी गयी है. कई विद्यार्थी स्कूल आ भी गये हैं. जो बच्चे बस से आते हैं, उनके लिए बस सुबह निर्धारित स्थान पर जायेगी.