Advertisement
इंडियन सुपर लीग: रघुवर दास से मिले मुकेश अंबानी, रांची के नाम से फुटबॉल टीम चाहती हैं नीता अंबानी
रांची : इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) की नयी टीम का फ्रेंचाइजी झारखंड में बनाना चाहती हैं. वह आइएसएल के लिए रांची के नाम से फुटबॉल टीम की फ्रेंचाइजी तैयार करना चाहती हैं. रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन व नीता अंबानी के पति मुकेश […]
रांची : इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) की क्रिकेट टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) की नयी टीम का फ्रेंचाइजी झारखंड में बनाना चाहती हैं. वह आइएसएल के लिए रांची के नाम से फुटबॉल टीम की फ्रेंचाइजी तैयार करना चाहती हैं. रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन व नीता अंबानी के पति मुकेश अंबानी ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से इस बारे में बात की है.
श्री अंबानी ने मुख्यमंत्री से झारखंड में आइएसएल की फ्रेंचाइजी टीम गठित करने में सहयोग का आग्रह किया है. मुंबई में मेक इन इंडिया सप्ताह के उद्घाटन समारोह में श्री दास से मुलाकात कर उन्होंने कहा कि झारखंड में आइएसएल फ्रेंचाइजी बनाये जाने से राज्य में फुटबॉल को बढ़ावा मिलेगा. स्थानीय प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को बड़ा मंच मिलेगा. मुख्यमंत्री ने फ्रेंचाइजी बनाने में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया. मालूम हो कि वर्ष 2014 में आइपीएल की तर्ज पर शुरू किये गये आइएसएल में अभी देश के आठ राज्यों की फ्रेंचाइजी टीमें फुटबॉल मैच खेलती हैं. देशी-विदेशी खिलाड़ियों से आइएसएल लोकप्रियता में इजाफा करने के लिए टीमों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है.
मालूम हो कि नीता अंबानी फुटबॉल स्पाेटर्स लिमिटेड के नाम से चैरिटेबल संस्था भी चलाती है. यह संस्था गरीब क्षेत्रों के बच्चों में से से प्रतिभाशाली फुटबॉलर चुनती है. उनको उचित प्रशिक्षण देने की व्यवस्था कर युवा फुटबॉलरों को मंच भी प्रदान करती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement