27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुमका में हजार करोड़ की योजनाएं शुरू होंगी

रांची: राज्य सरकार का ध्यान दुमका पर है. इस वजह से दुमका के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं स्वीकृत की गयी हैं. इसमें दुमका रिंग रोड की भी योजना है. सारी योजनाअों का शिलान्यास 21 फरवरी को कराया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास इसका शिलान्यास करेंगे. फिलहाल 650 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाअों का शिलान्यास होना […]

रांची: राज्य सरकार का ध्यान दुमका पर है. इस वजह से दुमका के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं स्वीकृत की गयी हैं. इसमें दुमका रिंग रोड की भी योजना है. सारी योजनाअों का शिलान्यास 21 फरवरी को कराया जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास इसका शिलान्यास करेंगे. फिलहाल 650 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाअों का शिलान्यास होना है. इसके बाद भी बड़ी राशि की योजनाएं शुरू की जानी है. यानी एक हजार करोड़ की योजनाएं शुरू करायी जायेंगी. वहीं, करीब 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाअों का उदघाटन भी किया जायेगा. इन योजनाअों का काम पूरा हो गया है.
रिंग रोड का महत्व : रिंग रोड दुमका-साहेबगंज पथ के तीसरे किमी से शुरू होकर दुमका-रामपुर हाट पथ के छठे किमी के पास समाप्त होगा. यह पथ श्रीअमड़ा, जोगीडीह, कोदोखीचा, बाघडुब्बी, आंदीपुर, खेरबनी, कुरुवा रामपुर गांवों से होकर गुजरेगा. यह दुमका शहर की बाइपास सड़क होगी. खनन की ढुलाई के लिए यह भी महत्वपूर्ण सड़क होगी. इसे दुमका-रामपुर हाट व दुमका-काठीकुंड पथ के वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जा सकेगा. वहीं सुदूर ग्रामीणों के आवागमन के लिए भी यह महत्वपूर्ण होगा. जिला मुख्यालय आने-जाने के लिए इसका इस्तेमाल हो सकेगा.
इन योजनाओं का उदघाटन होगा
पत्ताबाड़ी-मसानजोर पथ
शिव पहाड़ चौक-गिधनी पहाड़ी-सगरभंगा-गोवधना-चांदनी चौक-धनवाड़ी-झिलीमिली-शहरजोरी हटिया पथ
दोंदिया-गांदो-गुजीसेमल पथ
रानीबहाल-महेशखाला पथ
सुड़ीचुआं-मलूटी पथ
काठीकुंड-शिकारीपाड़ा पथ
बुटबेरिया-मुर्गाबनी-पश्चिम बंगाल सीमा तक
ठाढ़ीमोड़-कनहेसा-बंदरजोरी-सिंदुरिया पथ
रामगढ़-हंसडीहा पथ
अंबाझरी-मंगलपुर-झीलमीली-ढाका-करमाटांड़ पथ
इन योजनाओं का शिलान्यास होगा
दुमका रिंग रोड
आसनसोल-चकलता पथ का चौड़ीकण-मजबूतीकरण
मुड़ाबहाल-मकरपुर पथ का निर्माण
श्रीअमड़ा-गोलपुर व सिद्धो-कान्हू विश्वविद्यालय के लिंक पथ का निर्माण कार्य
बाघनल-महेशखाला भाया जीवनपुर-कालाकाटा पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण
दुमका-मसलिया-कुंडहित नाला पथ
दुमका-हंसडीहा तक पथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें