28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हटाये जायेंगे पर्यटन मित्र : निदेशक

रांची़ : हुंडरू फॉल, जोन्हा फॉल व सीता फॉल में कार्यरत पर्यटन मित्रों को काम से नहीं हटाया जायेगा. बल्कि पर्यटन स्थल के आसपास रहनेवाले स्थानीय युवाअों को और ज्यादा दक्ष बनाया जायेगा. इसे लेकर पर्यटन विभाग प्रतिबद्ध है. उक्त बातें राज्य की पर्यटन निदेशक सुचित्रा ने कही. उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग ने सुरक्षा […]

रांची़ : हुंडरू फॉल, जोन्हा फॉल व सीता फॉल में कार्यरत पर्यटन मित्रों को काम से नहीं हटाया जायेगा. बल्कि पर्यटन स्थल के आसपास रहनेवाले स्थानीय युवाअों को और ज्यादा दक्ष बनाया जायेगा. इसे लेकर पर्यटन विभाग प्रतिबद्ध है. उक्त बातें राज्य की पर्यटन निदेशक सुचित्रा ने कही.
उन्होंने स्पष्ट किया कि विभाग ने सुरक्षा के कारण एजेंसी के साथ एग्रीमेंट किया है. उसके द्वारा स्थानीय युवाअों को जोड़ कर ज्यादा-से-ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा किये जायेंगे. कुछ लोग अफवाह फैला रहे हैं कि सुरक्षा एजेंसियों को काम मिल जाने के बाद पर्यटन मित्रों को हटा दिया जायेगा. उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह बात गलत है.
विभाग पर्यटन स्थलों के साथ ही साथ स्थानीय लोगों के विकास के लिए भी कटिबद्ध है. पर्यटन मित्रों को किसी भी बहकावे में आने की जरूरत नहीं है. राज्यहित में वे पर्यटकों के साथ सहयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें