रांची: प्रभात खबर के खरीदारी उत्सव में शामिल होकर अमन ने ज्वेलरी सेट जीता, वहीं उषा सिंह ने स्कूटी जीती. निवास ने 32 इंच एलसीडी व सिमरन ने रेफ्रिजरेटर जीता.
प्रभात खबर कार्यालय परिसर में आयोजित मेगा ड्रॉ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. वूल हाउस के मदन सेन कुजारा, त्रिभुवन संस के प्रदीप कुमार समेत अन्य प्रमुख लोगों ने ड्रॉ निकाला. खरीदारी उत्सव 20 सितंबर से 10 नवंबर तक चला. इसमें लोगों ने अपने पसंद के सामानों की खरीदारी कर इनाम जीते. यानी आम के आम गुठलियों के दाम की कहावत चरितार्थ हुई. इसमें योजना में शामिल दुकानों से खरीदारी करनेवाले लोगों को एक कूपन मिला. इसी कूपन के ड्रॉ में ग्राहकों ने इनाम पाया.
प्रभात खबर ने इस योजना में शामिल होनेवाले 138 लोगों को पुरस्कृत किया. योजना को जोरदार रिस्पांस मिला. दो माह के दौरान लाखों की संख्या में कूपन आये. लोगों ने पूरे आयोजन के दौरान काफी उत्साह दिखाया. इंजन सरसों तेल के सहयोग से यह कार्यक्रम किया गया. प्रभात खबर द्वारा तीसरी बार यह खरीदारी उत्सव आयोजित किया गया. उत्सव में स्वास्तिक टीवीएस भी विशेष सहयोगी रहा.