27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफायर मामला: कड़ी सुरक्षा में शिक्षिका नाजिया और उसके परिवार को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस

रांची : छात्र विनय महतो की हत्या के अारोपी शिक्षिका नाजिया हुसैन, उसके पति आसिफ अंसारी, बेटा और बेटी को देखने के लिए पूरा अदालत परिसर खचाखच भरा हुआ था. लोग वहांं तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे़ . लोगों के मन में एक ही जिज्ञासा थी कि आखिर इतने छोटे बच्चे को मारने की […]

रांची : छात्र विनय महतो की हत्या के अारोपी शिक्षिका नाजिया हुसैन, उसके पति आसिफ अंसारी, बेटा और बेटी को देखने के लिए पूरा अदालत परिसर खचाखच भरा हुआ था. लोग वहांं तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे़ . लोगों के मन में एक ही जिज्ञासा थी कि आखिर इतने छोटे बच्चे को मारने की आवश्यकता क्यों पड़ी़.

इस दौरान नाजिया के बेटे ने अपनी बहन को सीने से लगा रखा था. वह उसे लगातार हौसला देने की कोशिश कर रहा था. उसकी बहन बीच-बीच में रोने लगती. थोड़ी देर बाद चारों को अदालत के पिछले बरामदे में ले जाया गया. वहां पर नाजिया ने अपने दोनों बच्चों को गले से लगा लिया. सभी एक दूसरे को हौसला देने की कोशिश कर रहे थे. इस दृश्य को देख एक व्यक्ति ने जोर से कहा : अपने बच्चे पर प्यार आ रहा है अौर दूसरे के बच्चे को मार दिया.

एक व्यक्ति ने जोर से चिल्लाया… मारो-मारो
नाजिया हुसैन के पुत्र-पुत्री को पुलिसकर्मियों ने काफी धक्का-मुक्की के बाद अदालत से बाहर निकाला़ इस दौरान बरामदा के पास खड़े एक व्यक्ति ने जोर से चिल्लाया मारो-मारो़ उसके चिल्लाते ही पुिलस ने दाेनों नाबालिगों को घेर लिया और रिमांड होम ले गयी.

अलग-अलग वाहन से ले जाया गया
हत्या के आरोपी नाजिया हुसैन व मो आरिफ अंसारी तथा उनके पुत्र-पुत्री को अलग-अलग वाहन से ले जाया गया़ माता-पिता को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार व उनके पुत्र-पुत्री को एक मजिस्ट्रेट की देखरेख में रिमांड होम ले जाया गया़
नाजिया ने पत्रकारों से कहा उसके पूरे परिवार को फंसाया जा रहा
रांची . विनय महतो की हत्या के आरोपी हिंदी शिक्षिका नाजिया हुसैन, उसके पति अारिफ अंसारी, बेटा और बेटी को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट परिसर लाया गया. उन्हें न्यायिक दंडाधिकारी चंद्रभानु की अदालत में पेश किया गया. इसी दौरान पत्रकारों ने नाजिया से बात करने की कोशिश की. उसने कहा कि उसे और उसके परिवार को फंसाया गया है. उसे लेकर धुर्वा इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र सिंह, तुपुदाना ओपी प्रभारी राजीव रंजन , खलारी थाना प्रभारी हरेंद्र राय सहित कई पुलिसकर्मी आये थे. इसके पहले पुलिस ने सभी आरोपियों का मेडिकल चेकअप सदर अस्पताल में करवाया.
नाजिया के बेटे ने कहा पुलिस ने टॉर्चर किया
रांची. कोर्ट परिसर में नाजिया के बेटे ने पत्रकारों से कहा कि पुलिस ने काफी टार्चर किया है. पापा, मम्मी और उसे भी. इसके बाद उसने कुछ अौर बताने से मना कर दिया.


कडरू की चर्चा करते ही टूट गयी थी नाजिया पुलिस की जांच
सफायर स्कूल स्थित टीचर्स फ्लैट्स में शिक्षिका नाजिया हुसैन के फ्लैट से खून लगा वाइपर, परदा जब्त करने के बाद नाजिया हुसैन, उसके पति और दोनों बच्चों को हिरासत में लिया गया था. सभी से अलग-अलग पूछताछ की जाने लगी थी, लेकिन पुलिस के सामने कोई भी यह स्वीकार नहीं कर रहा था कि विनय की हत्या उसी फ्लैट में की गयी है और हत्या कर साक्ष्य छिपाने में पूरा परिवार शामिल है. इतना ही नहीं नाजिया और उसके पति पुलिस पर ही लगातार बरस रहे थे.

इस दौरान पुलिस ने नाजिया और उसके पूरे परिवार का ब्योरा हासिल कर लिया था. उनके द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल भी निकाला जा चुका था. तब सीआइडी के एक अधिकारी ने नाजिया के सामने कडरू की चर्चा की. कडरू की बात सामने आते ही नाजिया टूट गयी. पुलिस के अधिकारियों के सामने वह पहली बार नरम पड़ी, लेकिन कुछ बताया नहीं. चुप्पी साध ली. दूसरी तरफ पुलिस के कुछ अधिकारी शिक्षिका की बेटी को यह समझाने की कोशिश कर रहे थे कि उसके माता-पिता छूट सकते हैं, लेकिन इसके लिए उसे सच बताना होगा.
उधर, नाजिया के पति आरिफ अंसारी को भी लगातार मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जा रही थी. उसे उसके अतीत के बारे में बताया जा रहा था. तब वह भी नरम पड़ गया. फिर पुलिस ने आरिफ और नाजिया को एक साथ किया. इसके बाद आरिफ के कहने पर उसके बेटे ने पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी विस्तार से बतायी.

विनय को घर में खून से लथपथ पड़ा देख नाजिया ने कहा था बेटा यह क्या कर दिया तूने
चार फरवरी की रात एक बजे के बाद विनय महतो शिक्षिका नाजिया के घर पहुंचा था. उस वक्त सिर्फ शिक्षिका का 16 वर्षीय बेटा ही जाग रहा था. शिक्षिका अपनी बेटी के साथ सोयी हुई थी. शिक्षिका के बेटे ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि डाइनिंग स्पेश में बातचीत के दौरान बहन की चर्चा करने पर विनय के साथ उसका कहासुनी होने लगी. तब उसने विनय के पेट में जोर से घूसा मारा था.

विनय भागना चाह रहा था, लेकिन नाजिया के बेटे ने विनय के सिर को दीवार पर पटक दिया. इसके बाद नाजिया के बेटे ने कई बार उसके सिर को दीवार पर दे मारा. कुछ ही देर में वह अधमरा होकर गिर गया. इसी दौरान उसकी मां जाग गयी. शिक्षिका ने जब विनय को खून से लथपथ देखा, तो उसने बेटे से कहा… तुमने यह क्या कर दिया.

पुलिस के अनुसार, शिक्षिका को लगा कि विनय मर गया. अब क्या किया जाये. घबराहट में शिक्षिका और उसका बेटा व बेटी यह समझ नहीं सके कि विनय की लाश को क्या किया जाये, जबकि उस वक्त विनय जिंदा था. उसे अस्पताल पहुंचाने पर वह बच भी सकता था, लेकिन शिक्षिका और उसके परिवार ने ऐसा नहीं किया. उसने अपने बेटे के साथ मिल कर विनय को पहले तल्ले के कोरिडोर से नीचे फेंक दिया. नीचे गिरते वक्त विनय ग्रिल से भी टकराया था. घटना के कुछ देर बाद जब आर्ट टीचर दुर्वानंद ने विनय को देखा था, तब भी वह जिंदा था.

विनय के परिजनों से मिले नरेंद्र मोदी के भाई, विनय की मां कोशिला देवी ने कहा रांची पुलिस से उठ गया है भरोसा, सीबीआइ जांच हो
सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र स्व विनय कुमार महतो के परिजनों से मिलने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी उसके चंदाघासी गांव स्थित घर पहुंचे. वह दिन के करीब एक बजे पहुंचे. उन्होंने विनय के घरवालों से कहा कि यह घटना बहुत ही शर्मनाक है. कानून पर भरोसा रखिये, न्याय मिलेगा. श्री मोदी ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनकी बात हुई है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को ऐसे स्कूलों पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए तथा जहां गलत हो रहा हो, वहां पर कार्रवाई की जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि वह दिल्ली जा कर बड़े भाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इस घटना की जानकारी देंगे. विनय कुमार की मां की फरियाद सुन कर श्री मोदी भावुक हो उठे और कहा कि आपको जरूर न्याय मिलेगा. झारखंड उच्च न्यायालय ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है.
विनय की मां ने कहा : रांची पुलिस पर भरोसा नहीं है. पुलिस एवं सफायर प्रबंधन हत्यारे को बचाने का प्रयास कर रही है. मेरा बेटा मेधावी था, कई मेडल जीत चुका था. हत्या की सीबीआइ से जांच कराने की मांग की. मेरा बच्चा मर गया, मरने के बाद उस पर गलत आरोप लगाये जा रहे हैं.
सातवीं का रस्म हुआ
विनय कुमार महतो के चंदाघासी स्थित घर में गुरुवार को सांतवीं का रस्म किया गया. ग्रामिणों की मांग थी कि विनय महतो के हत्यारे को फांसी दी जाये. इस मौके पर अभिभावक मंच के कैलाश यादव, आरती कुजूर, सरस्वती देवी, अनिल महतो, ब्रजलाल महतो, बलीराम साहु, टीनू साहु आदिमौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें