11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवादों में घिरी भाजपा की विवाद निबटारा कमेटी, हरमू आैर गोंदा मंडल के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

रांची: संगठनात्मक चुनाव में हुए विवादों के निबटारा को लेकर गठित कमेटी ही विवादों में घिर गयी है. कार्यकर्ताओं ने विवाद निबटारा कमेटी के सदस्यों पर भेदभाव का आरोप लगाया है. गुरुवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय के समक्ष हरमू व गोंदा मंडल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कमेटी के सदस्यों के खिलाफ नारेबाजी की. […]

रांची: संगठनात्मक चुनाव में हुए विवादों के निबटारा को लेकर गठित कमेटी ही विवादों में घिर गयी है. कार्यकर्ताओं ने विवाद निबटारा कमेटी के सदस्यों पर भेदभाव का आरोप लगाया है. गुरुवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय के समक्ष हरमू व गोंदा मंडल के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कमेटी के सदस्यों के खिलाफ नारेबाजी की.
अखिलेश्वरकांत तिवारी ने विवाद निबटारा कमेटी के सदस्य सूर्यमणि सिंह पर हरमू मंडल के चुनाव में पक्षपात का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हरमू मंडल में चुनाव की प्रक्रिया अपनाये बिना मंडल चुनाव प्रभारी सोना खान ने गोपाल सोनी को सर्टिफिकेट दिया़ पिछले दिनों हरमू मंडल चुनाव को लेकर बैठक हुई थी.

इसमें हंगामा होने पर बैठक को स्थगित कर दिया गया था. कहा गया था कि प्रदेश कार्यालय में बूथ अध्यक्षों की उपस्थिति में चुनाव कराया जायेगा. इसकी तिथि की घोषणा की जायेगी, लेकिन विवाद निपटारा कमेटी के एक सदस्य के दबाव में गोपाल सोनी को सर्टिफिकेट दे दिया गया. मंडल अध्यक्ष के चुनाव को लेकर न तो रायशुमारी की गयी और न ही उम्मीदवारों से विचार-विमर्श किया गया. इधर, गोंदा मंडल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि बेवजह मंडल का चुनाव रद्द कर फिर से चुनाव कराने का निर्देश दिया गया है.

गौरतलब है कि विवाद निपटारा समिति ने रांची महानगर के धुर्वा, अपर बाजार, गोंदा और हिनू में फिर से चुनाव कराने का निर्णय लिया है. प्रदर्शन करने वालों में हरमू मंडल के विवेक रंजन, आशीष शर्मा, विनोद सिंह, भीम पांडेय, टुनटुन, अखिलेश पांडेय, निर्मल मुंडा, अनिल सिंह और गोंदा मंडल के राम लगन राम, जितेंद्र राम आदि शामिल थे. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश चुनाव प्रभारी को ज्ञापन भी सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें