Advertisement
सभी तरह के संयोजन आजमाने का प्रयास : शास्त्री
रांची : पहले टी-20 मैच में श्रीलंका के हाथों हैरतअंगेज हार से टीम निदेशक रवि शास्त्री किसी तरह से प्रभावित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास विश्व टी-20 चैंपियनशिप से पहले सभी तरह के संयोजन आजमाना और सभी को मौका देना है. शास्त्री ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा […]
रांची : पहले टी-20 मैच में श्रीलंका के हाथों हैरतअंगेज हार से टीम निदेशक रवि शास्त्री किसी तरह से प्रभावित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास विश्व टी-20 चैंपियनशिप से पहले सभी तरह के संयोजन आजमाना और सभी को मौका देना है. शास्त्री ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा : बेहतर यही होगा कि विश्व कप टीम में शामिल अधिकतर खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिले. यह हमारा प्रयास है, लेकिन यह भी देखना होता कि परिस्थितियां और सीरीज की स्थिति कैसी है और उसी के अनुसार टीम संयोजन तैयार किया जाता है.
140 का स्कोर बनाना चाहिए था
शास्त्री से पहले मैच के बाद पिच की आलोचनाओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा : यदि पिच अच्छी होगी, तो हम कहेंगे कि यह अच्छी थी. यदि पिच से काफी मदद मिल रही होगी, तो हम कहेंगे कि पिच ऐसी थी. हम आखिर में जो महसूस करते हैं, उसे कहने में क्यों हिचकिचाएं. उन्होंने कहा कि यह साफ था कि पिच से गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिल रही थी, लेकिन हमें उससे अच्छी तरह से सामंजस्य बिठाना चाहिए था. मैच गंवाने पर कोई बहाना नहीं, लेकिन 140 रन बनाना चाहिए था.
निरंतरता को लेकर कोई परेशानी नहीं
शास्त्री ने कहा कि निरंतर एक जैसा प्रदर्शन करने को लेकर वर्तमान टीम को कोई परेशानी नहीं है. उन्होंने कहा : यह टीम आत्मविश्वास से भरी है और उसने पिछले डेढ़ से दो साल में बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है.
यदि हम निरंतर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते, तो फिर टेस्ट में नंबर एक और टी-20 में नंबर दो नहीं बन पाते. ऑस्ट्रेलिया दौरे के तुरंत बाद परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाना आसान नहीं था. पुणे की पिच उपमहाद्वीप की अन्य पिचों से
भिन्न थी.
पिच पर नहीं डाला गया है पानी
मैंने अभी तक पिच नहीं देखी है लेकिन आउटफील्ड काफी सूखी है. काफी रेत है, जिससे पता चलता है कि इस पर पानी नहीं डाला है. पिच नहीं देखी है, लेकिन हम किसी भी परिस्थिति में खेलने के लिए तैयार हैं.
पूर्णकालिक कोच के बारे में नहीं सोचता
शास्त्री से जब पूर्णकालिक कोच के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा : मैं नहीं जानता. हमारे पास विश्व कप तक का समय है और उसे बाद देखेंगे. मैं पहले भी कहता रहा हूं कि हम वर्तमान में जीते हैं. हमारा ध्यान विश्व कप पर होना चाहिए. हमें बीसीसीआई ने नियुक्त किया है और वही हमारे प्रदर्शन का आकलन करेंगे. मेरा काम भारतीय टीम पर ध्यान देना है.
तैयार है श्रीलंका की बेंच स्ट्रैंथ : कापुगेदेरा
रांची : श्रीलंकाई टीम के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि टीम के लिए खिलाड़ियों की नयी पौध तैयार है. कई सालों से श्रीलंका के लिए लगातार सीनियर खिलाड़ी खेलते रहे हैं. उनके बाद उनका स्थान लेने के लिए बैक-अप खिलाड़ियों का होना बहुत जरूरी है. खुशी की बात है कि अब हमारे पास खिलाड़ियों की नयी पीढ़ी तैयार है.
यह बातें संवाददाता सम्मेलन में श्रीलंका टीम के बल्लेबाज चमारा कापुगेदेरा ने कही. उन्होंने कहा कि भारत के साथ तीन मैचों की सीरीज में हमें अपने इसी बेंच स्ट्रैंथ को आजमाने का मौका मिला है. तिलकरत्ने दिलशान के बारे में कापुगेदेरा ने कहा कि वह चोटिल थे, लेकिन अब वे चोट से उबर चुके हैं. उम्मीद है कि शुक्रवार को होनेवाले मैच में वह श्रीलंका की ओर से खेलेंगे.
रांची की पिच के बारे में कापुगेदेरा ने कहा कि हालांकि अभी तक उन्होंने यहां का विकेट नहीं देखा है, इसके बावजूद यह पुणे के विकेट से अलग नजर आ रहा है. अगले महीने भारत में होनेवाले वर्ल्ड कप की तैयारियों के बारे में उन्होंने कहा कि भारत के साथ यह सीरीज काफी अहम है. साथ ही पहले यहां आने से खिलाड़ियों को भारतीय माहौल में ढलने का अच्छा मौका मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement