रांची : गुरुवार को श्रीलंका के क्रिकेटरों ने जम कर खरीदारी की. खिलाड़ी होटल से निकल कर सबसे पहले मेन रोड स्थित जेडी हाई स्ट्रीट पहुंचे और यहां से उन्होंने साड़ी व सूट खरीदी. खिलाड़ियों के यहां पहुंचने की खबर पर प्रशंसकों की भीड़ लग गयी, लेकिन सुरक्षा बढ़ा देने के कारण कोई भी प्रशंसक खिलाड़ियों तक नहीं पहुंच सका.
सभी दूर से ही सेल्फी लेते रहे. जेडी मॉल से निकलने के बाद सभी वहां से कश्मीर वस्त्रालय पहुंचे और वहां भी खरीदारी की. शॉपिंग पर निकले श्रीलंकाई क्रिकेटरों में निरोशान डिकवेला, बिनुरा फर्नांडो, ए गुनारत्ने, चमारा कापुगेदेरा, डी सनाका, मिलिंडा श्रीवर्धने शामिल थे.