रांची: राज्य में बीपीएल महिला को 90 फीसदी अनुदान पर गाय देने की योजना शुरू हो गयी. एक साल में 10 हजार व पांच साल में 50 हजार बीपीएल महिला को गाय दी जानी है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को धुर्वा शहीद मैदान में आयोजित कार्यक्रम में 10 महिलाओं गाय देकर योजना की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि आज युवा शहरों की ओर भाग रहे हैं और स्लम में जीवन गुजारते हैं. युवाओं को गांव में रह कर उसके विकास के बारे में सोचना चाहिए.
सीएम श्री दास ने कहा कि सक्षम नौजवान को कोऑपरेटिव बना कर व्यावसायिक रूप से गाय पालन शुरू करना चाहिए. सरकार भी मानती है कि कृषि के क्षेत्र में अधिक रोजगार का सृजन हो सकता है. इस कारण सरकार ने तय किया है कि आनेवाले मॉनसून का एक बूंद पानी बरबाद नहीं होने दिया जायेगा. इसके लिए आम जनता की भागीदारी भी जरूरी है.
झारखंड में होगी श्वेत व नीली क्रांति : राज्य के कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग के मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि राज्य में श्वेत और नीली क्रांति होगी. ज्यादा से ज्यादा किसानों को दुग्ध उत्पादन से जोड़ने का लक्ष्य है.अनुदान पर गाय का लाभ लेनेवाली 50 हजार महिलाओं को श्वेत क्रांति से जोड़ा जोयगा.
नीली क्रांति के माध्यम से मछली उत्पादन को बढ़ावा दिया जायेगा. 2016-17 में राज्य में 1.40 लाख एमटी मछली का उत्पादन किया जायेगा. कृषि सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि राज्य की तरक्की केवल कृषि से नहीं हो सकती है. पशुपालन को भी बढ़ावा देना होगा. कार्यक्रम में सांसद रामटहल चौधरी, विधायक बादल, मेयर आशा लकड़ा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, पशुपालन विभाग की विशेष सचिव पूजा सिंघल, गव्य निदेशक डॉ आलोक कुमार पांडेय, मत्स्य निदेशक राजीव कुमार व कृषि निदेशक जटाशंकर चौधरी भी मौजूद थे.
योजनाओं की जानकारी दी गयी : मेले में पशुपालन, कृषि, गव्य, मत्स्य व सहकारिता विभाग की ओर से योजनाओं की जानकारी दी गयी़ पशुपालन विभाग ने 25 स्टॉल लगाये थे. मत्स्य विभाग मछली उत्पादन के बारे में बता रहा था. गव्य विकास विभाग के स्टॉल में गो पालन के बारे में बताया जा रहा था.
क्या-क्या हुआ
कृत्रिम गर्भाधान पर पुस्तिका का विमोचन
पशुपालकों को दी गयी चारा काटने की मशीन
मछुआ आवास के लिए 15 हजार रुपये दिये गये
तालाब निर्माण योजना की हुई शुरुआत
मछली महाराज का पुरस्कार दिया गया
बेहतर मुरगी पालकों (राम प्रसाद कुशवाहा, मुकेश कुमार व दीपक सांगा) को पुरस्कृत किया गया