Advertisement
नये गैस कनेक्शन में चूल्हा की रसीद देना जरूरी नहीं
रांची : नये गैस कनेक्शन में चूल्हा नहीं लेने की स्थिति में रसीद देना अनिवार्य नहीं है. गैस एजेंसी अपनी मरजी से रसीद मांगते हैं. यही नहीं, रसीद नहीं देने पर नया गैस कनेक्शन भी नहीं देते हैं. कंपनी ने साफ कहा है कि नये गैस कनेक्शन के लिए चूल्हा लेना या चूल्हे की रसीद […]
रांची : नये गैस कनेक्शन में चूल्हा नहीं लेने की स्थिति में रसीद देना अनिवार्य नहीं है. गैस एजेंसी अपनी मरजी से रसीद मांगते हैं. यही नहीं, रसीद नहीं देने पर नया गैस कनेक्शन भी नहीं देते हैं. कंपनी ने साफ कहा है कि नये गैस कनेक्शन के लिए चूल्हा लेना या चूल्हे की रसीद देना अनिवार्य नहीं है. हां, चूल्हा नहीं लेने पर हॉट प्लेट इंस्पेक्शन का चार्ज देना जरूरी है. इसके लिए 250 रुपये चार्ज लिया जाता है.
अगर कोई गैस एजेंसी चूल्हा लेने के लिए परेशान करता है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. बस, आप गैस कंपनी को फोन पर शिकायत करें. इसके लिए कंपनी ने नंबर भी जारी किया है. यह नंबर है 0651-2212790. इस नंबर पर आपको संबंधित एजेंसी का नाम और पूरी जानकारी देनी होगी. सिंगल सिलिंडर के लिए लोगों को 2819 रुपये देना होगा. इसमें गैस रिफिल का मूल्य, एक सिलिंडर की सिक्यूरिटी मनी 1450 रुपये, रेगुलेटर का 150 रुपये, गैस कार्ड 50 रुपये, गैस पाइप, इंस्टॉलेश चार्ज आदि शामिल हैं. जबकि डबल कराने पर लोगों को 1450 रुपये और गैस रिफिल का मूल्य 649 रुपये देना होगा.
नये गैस कनेक्शन में चूल्हा लेना या चूल्हे की रसीद देना अनिवार्य नहीं है. अगर कोई एजेंसी परेशान करता है, तो शिकायत करें, उन पर कार्रवाई होगी.
राकेश सरोज, वरीय क्षेत्रीय प्रबंधक, इंडेन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement