सबसे अधिक कब्जा सेक्टर-2 स्थित बी टाइप के आवासों पर है. यहां के 65 आवासों पर कब्जा है. वहीं सेक्टर-1 बी टाइप के 11, सेक्टर तीन ए टाइप के तीन, सेक्टर दो ए टाइप और सेक्टर-4 ए टाइप के एक-एक आवासों पर कब्जा है. आवासीय परिसर के एफ टाइप, इ टाइप और सीडी टाइप के किसी अावास पर कब्जा नहीं है. यह जानकारी भवन निर्माण विभाग की ओर से सूचना अधिकार के तहत दी गयी है. आरटीआइ कार्यकर्ता सुनील कुमार महतो ने भवन निर्माण विभाग से सरकारी पुल के आवासों में रहनेवाले लोगों की सूची मांगी थी. पूछा गया था कि आवंटित आवासों में कितने लोग अनधिकृत रूप से रह रहे हैं.
Advertisement
एचइसी में 81 सरकारी आवासों पर कब्जा
रांची: एचइसी प्रबंधन की ओर से आवासीय परिसर में भवन निर्माण विभाग को कुल 781 आवास हस्तांतरित किये गये हैं. भवन निर्माण विभाग की ओर से यह आवास सरकारी कर्मियों को आवंटित करने का प्रावधान है. आवंटित आवासों में 81 आवासों पर अवैध कब्जा है. वहीं 275 आवास खाली पड़े हुये हैं. सबसे अधिक कब्जा […]
रांची: एचइसी प्रबंधन की ओर से आवासीय परिसर में भवन निर्माण विभाग को कुल 781 आवास हस्तांतरित किये गये हैं. भवन निर्माण विभाग की ओर से यह आवास सरकारी कर्मियों को आवंटित करने का प्रावधान है. आवंटित आवासों में 81 आवासों पर अवैध कब्जा है. वहीं 275 आवास खाली पड़े हुये हैं.
विभाग को जानकारी नहीं किसका है कब्जा : सरकारी पुल के रहनेवाले आधे से अधिक कब्जेधारियों की जानकारी भवन निर्माण विभाग को नहीं है. उन्हें नहीं पता है कि आवंटित आवास किसके कब्जे में है. कई आवासों में रहनेवाले लोग को अज्ञात बताया गया है. विभाग की ओर से जानकारी दी गयी है कि कई बार आवासों को कब्जा मुक्त कराया गया. बाद में इस पर फिर से कब्जा हो गया है.
कई आवासों की स्थिति जर्जर : भवन निर्माण विभाग का कहना है कि कई आवासों की स्थिति जर्जर है. इन आवासों का आवंटन नहीं किया गया है. लोग इनमें अवैध रूप से रह रहे हैं.
सरकारी पुल के आवांटित आवासों की सूची
सेक्टर आवास के प्रकार कुल संख्या कब्जा
सेक्टर-तीन एफ टाइप 13 00
सेक्टर-दो ई टाइप 18 00
सेक्टर-1 इ टाइप 04 00
सेक्टर-तीन इ टाइप 03 00
सेक्टर-2 सीडी टाइप 21 00
सेक्टर-2 सीडी टाइप (ओएचसी) 04 00
सेक्टर-3 सीडी टाइप 13 00
सेक्टर-1 बी टाइप 62 11
सेक्टर-2 बी टाइप 493 65
सेक्टर-3 बी टाइप 26 00
सेक्टर-2 ए टाइप 34 01
सेक्टर-3 ए टाइप 33 03
सेक्टर-4 ए टाइप 29 01
सेक्टर-3 एएन टाइप 25 00
सीटीआइ, बी टाइप, ए टाइप, ओएचसी 03 00
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement