17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माध्यमिक शिक्षा में सुधार पर संगोष्ठी: शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कहा, पाठ्यक्रम में शामिल होगा योग

रांची : राज्य में स्कूली पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा व योग शिक्षा को शामिल किया जायेगा़ आज बच्चे अंक तो 99 फीसदी लाते हैं, पर उनमें नैतिकता का ह्रास हो रहा है़ अभिभावक अपने बच्चे की तुलना दूसरे बच्चे से यह कह कर करते हैं, कि उसे कितना अंक आया़ अभिभावक बच्चों की तुलना संस्कार […]

रांची : राज्य में स्कूली पाठ्यक्रम में नैतिक शिक्षा व योग शिक्षा को शामिल किया जायेगा़ आज बच्चे अंक तो 99 फीसदी लाते हैं, पर उनमें नैतिकता का ह्रास हो रहा है़ अभिभावक अपने बच्चे की तुलना दूसरे बच्चे से यह कह कर करते हैं, कि उसे कितना अंक आया़ अभिभावक बच्चों की तुलना संस्कार में करें.

उक्त बातें स्कूली शिक्षा व साक्षरता मंत्री डॉ नीरा यादव ने कही़ वो मंगलवार को झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ द्वारा संत पॉल उच्च विद्यालय में जैक के पूर्व अध्यक्ष डॉ शालिग्राम यादव की स्मृति तर्पण अंक (मुखपत्र झारखंड प्रभा) के विमोचन तथा माध्यमिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार विषय पर अायोजित संगोष्ठी में बोल रही थी़ शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज सभी अपने अधिकार के लिए लड़ते है, पर कर्तव्य भूल जाते हैं. राज्य के बच्चों को पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़े, इसके लिए राज्य में तकनीकी व निजी विश्वविद्यालय खोले जा रहे हैं. देवघर में संस्कृत विश्वविद्यालय खोलने को केंद्र सरकार ने स्वीकृति दी है़.

रांची के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार प्रसाद सिंह ने कहा कि डॉ शालिग्राम यादव ने जैक को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी़ उनके बताये रास्ते पर चलने की आवश्यकता है़ कार्यक्रम में संघ के अध्यक्ष दिवाकर प्रसाद महतो, बलराम सिंह व एस अग्रवाल ने भी विचार अतिथियों का स्वागत झारखंड राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष जयनंदन सिंह व धन्यवाद ज्ञापन अवनींद्र सिंह ने किया़ मौके पर संघ के संयुक्त सचिव यशवंत विजय, अमरनाथ झा, नरेंद्र यादव समेत समेत बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें