निर्देश के बाद विद्यालय की चहारदिवारी बनाने का काम शुरू कर दिया गया. विद्यालय कैंपस व घरों में आन-जाने का रास्ता अलग हो जायेगा. उधर झामुमो रांची महानगर समिति व आजसू के कार्यकर्ताअों ने विद्यालय प्रधान के अमानवीय व्यवहार का विरोध किया. उन्होंने आरोप लगाया कि विद्यालय परिसर में स्थित घर में आने-जाने के रास्ते को प्रधानाध्यापिका ने बंद करा दिया.
Advertisement
बांग्ला स्कूल की चहारदीवारी का निर्माण शुरू, दो दिन के अंदर रास्ता अलग करने का निर्देश
रांची: थड़पखना स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय (बांग्ला स्कूल) में उत्पन्न विवाद के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) जयंत कुमार मिश्रा व अन्य अधिकारी पहुंचे. विद्यालय परिसर का निरीक्षण करने के बाद डीएसइ ने विद्यालय कैंपस में अवस्थित घरों में आने-जाने के रास्ते को दो दिनों के अंदर अलग करने का निर्देश दिया. निर्देश के बाद […]
रांची: थड़पखना स्थित राजकीयकृत मध्य विद्यालय (बांग्ला स्कूल) में उत्पन्न विवाद के बाद जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) जयंत कुमार मिश्रा व अन्य अधिकारी पहुंचे. विद्यालय परिसर का निरीक्षण करने के बाद डीएसइ ने विद्यालय कैंपस में अवस्थित घरों में आने-जाने के रास्ते को दो दिनों के अंदर अलग करने का निर्देश दिया.
इस कारण घर में रहनेवाले कर्मचारी शंकर राम बंधक बन गये. विरोध के बाद पहुंचे अधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. इस अवसर पर झामुमो के पवन जेडिया, देवाशीष, विश्वजीत भट्टाचार्य, विवेक भारती, कुणाल कुमार, रंजीत कुमार, आजसू के अोम वर्मा, रवि मुंडा सहित कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement