25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र: 18 शिकायतों की समीक्षा हुई, मुख्यमंत्री के सचिव ने कहा, मुआवजा भुगतान में न हो विलंब

रांची: मुआवजा व पेंशन भुगतान में विलंब हुआ, तो कार्रवाई की जायेगी़ सभी जिलों में यह राशि लाभुकों को समय पर उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. उक्त बातें मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने कही़ श्री वर्णवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में जन संवाद में आयी शिकायतों की समीक्षा करने […]

रांची: मुआवजा व पेंशन भुगतान में विलंब हुआ, तो कार्रवाई की जायेगी़ सभी जिलों में यह राशि लाभुकों को समय पर उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. उक्त बातें मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने कही़ श्री वर्णवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री जन संवाद केंद्र में जन संवाद में आयी शिकायतों की समीक्षा करने के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग कर संबंधित जिले के अधिकारियों को यह निर्देश दिया. बैठक में 18 मामलों की समीक्षा की गयी.
थाना प्रभारी पर कार्रवाई, डीएसपी से मांगा स्पष्टीकरण
बोकारो जिले के बचन साव की मौत सात जुलाई 2014 को सड़क दुर्घटना में हो गयी थी, लेकिन अभी तक लाभुक को बीमा की राशि का लाभ नहीं मिल पाया है. शिकायतकर्ता उमेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा गाड़ी का सत्यापन नहीं होने के कारण बीमा राशि का भुगतान नहीं हुआ़ इस पर श्री वर्णवाल ने मामले से संबंधित नोडल अधिकारी से केस की वर्तमान स्थिति की जानकारी लेते हुए कहा कि मामले के निष्पादन में थाना प्रभारी ने कर्तव्यहीनता की है. इसलिए थाना प्रभारी पर कार्रवाई की जाये. साथ ही डीएसपी से भी स्पष्टीकरण मांगने को कहा. उन्होंने इस केस की रिपोर्ट डीजीपी को भेजने का भी निर्देश दिया.
लाइसेंस रद्द करें, शिक्षक पद से हटायें
चतरा जिला से आयी एक शिकायत में कहा गया कि जुलाल दास उत्क्रमित मध्य विद्यालय संगरी में पारा शिक्षक हैं. जन वितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस भी उनके नाम पर पंजीकृत है. इस श्री वर्णवाल ने मामले से संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अविलंब जुलाल दास को शिक्षक पद से निलंबित किया जाये और जन वितरण प्रणाली दुकान का लाइसेंस रद्द किया जाये. उन्होंने जुलाल दास को लाभ दिलाने में दोषी पाये जानेवाले अधिकारी पर भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
हत्या का मामला आइजी सीआइडी को हस्तांतरित
पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) की शिकायतकर्ता शाबरा खातून ने कहा कि राशिद खान की हत्या पांच दिसंबर 2014 को हुई थी. इसकी शिकायत मानगो थाना में दर्ज करायी गयी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद उन्होंने इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से फरवरी 2015 में की़ सीएम ने सीआइडी को जांच का आदेश दिया था. इस पर श्री वर्णवाल ने निर्देश दिया कि इस केस को आइजी सीआइडी को हस्तांतरित कर दिया जाये, ताकि त्वरित कार्रवाई हो सके.

रामगढ़ जिले के ईश्वर दयाल महतो पर सरकारी जमीन (खाता संख्या–72, प्लॉट संख्या–410, रकबा 19 डिसिमल, थाना गोला) पर घर बनाने व सरकारी चापानल पर कब्जा किये की शिकायत मिली़ इस पर श्री बर्णवाल ने केस से जुड़े नोडल अधिकारी को निर्देश दिया कि अतिशीघ्र अतिक्रमण हटायें और ईश्वर दयाल महतो पर कानूनी कार्रवाई करें.
राशन डीलर का लाइसेंस रद्द करें
दुमका जिले के एक गांव के राशन डीलर नागेश्वर द्वारा राशन वितरण में गड़बड़ी किये जाने की शिकायत पर श्री बर्णवाल ने संबंधित नोडल अधिकारी को निर्देश दिया कि उक्त राशन डीलर का लाइसेंस अविलंब रद्द करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें