रांची : सफायर इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षकों का छात्रों के साथ बरताव भी अच्छा नहीं है. इसका खुलासा विनय के छोटे भाई विनोद महतो ने किया है. विनोद भी सफायर स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र है. उसने बताया कि एक साल पहले दत्ता सर ने उसकी इस कदर पिटाई की थी कि उसका सिर […]
रांची : सफायर इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षकों का छात्रों के साथ बरताव भी अच्छा नहीं है. इसका खुलासा विनय के छोटे भाई विनोद महतो ने किया है. विनोद भी सफायर स्कूल में पांचवीं कक्षा का छात्र है. उसने बताया कि एक साल पहले दत्ता सर ने उसकी इस कदर पिटाई की थी कि उसका सिर फट गया था. वह उस समय हॉस्टल में खेल रहा था़ इस पर दत्ता सर ने उसे जोर से थप्पड़ मारा था और वह गिर गया था़.
इससे उसके सिर के पिछले भाग में चोट लग गयी और खून निकलने लगा. इसके बाद दत्ता सर ने विनोद को धमकी दी कि यदि उसने यह बात अभिभावक या प्रिंसिपल को बतायी तो रोज रात में पिटाई करेंगे.
विनोद ने बताया कि स्कूल में उसका इलाज किया गया. उसके घरवालों से कहा गया था कि गिर जाने से चोट लगी है, लेकिन कुछ दिन बाद विनोद ने अपने अभिभावक को पूरी घटना की जानकारी दी थी. अभिभावकों ने कुछ दिनों के बाद इस घटना की जानकारी प्रिंसिपल को दी थी़ प्रिंसिपल ने दत्ता सर को फटकार भी लगायी थी. विनोद ने बताया कि स्कूल में विद्यार्थियों की छोटी- मोटी गलती पर पिटाई की जाती थी.