Advertisement
बोले वीसी: जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग बनेगा सेंटर फॉर एक्सीलेंस , जनजातीय भाषाएं होंगी समृद्ध
रांची : रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा है कि जनजातीय व क्षेत्रीय स्तर की नौ भाषाअों को समृद्ध करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत पीजी जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग को सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाया जायेगा. इसके लिए विभाग प्रस्ताव तैयार कर विश्वविद्यालय को भेजे. […]
रांची : रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने कहा है कि जनजातीय व क्षेत्रीय स्तर की नौ भाषाअों को समृद्ध करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत पीजी जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग को सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाया जायेगा. इसके लिए विभाग प्रस्ताव तैयार कर विश्वविद्यालय को भेजे.
कुलपति सोमवार को पीजी जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग में नागपुरी भाषा परिषद के तत्वावधान में आयोजित प्रफुल्ल जयंती सह पुस्तक लोकार्पण व सम्मान समारोह में बोल रहे थे. कुलपति ने कहा कि विभाग की समस्याएं शीघ्र दूर कर ली जायेगी. इसके लिए सरकार के स्तर से भी प्रयास किये जा रहे हैं. शिक्षकों की कमी दूर करने के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने प्रफुल्ल कुमार राय के बारे में कहा कि उन्होंने नागपुरी भाषा साहित्य को समृद्ध किया. रजिस्ट्रार डॉ अमर कुमार चौधरी ने कहा कि किसी भी सभ्यता या संस्कृति की रक्षा के लिए पुस्तकों का होना जरूरी है. पुस्तकों से ही हमें सभ्यता व संस्कृति की जानकारी मिलती है, इसलिए पुस्तकों का प्रकाशन व लेखन आवश्यक है. विधायक जीतू चरण राम ने कहा कि नागपुरी भाषा में अपनत्व का अनुभव होता है. विधायक शिवशंकर उरांव ने कहा कि लोक कला अौर साहित्य के क्षेत्र में प्रफुल्ल कुमार राय एवं मधु मंसूरी हंसमुख का अद्वितीय योगदान रहा है.
राष्ट्रीय मुक्त विवि के क्षेत्रीय निदेशक अनिल कुमार सिंह ने कहा कि भाषा साहित्य को अौर समृद्ध करने की जरूरत है. इस अवसर पर चार पुस्तक झारखंड के सदानों का इतिहास (लेखक डॉ विरेंद्र साहु) झारखंड की पारंपरिक कलाएं (संपादन : डॉ गिरीधारी राम गोंझू व शकुंतला मिश्रा), खोरठा वृहत प्रकीर्ण साहित्य (डॉ कुमुद कला मेहता, श्याम सुंदर महतो), झारखंड का लोक संगीत (लेखक डॉ गिरीधारी राम गोंझू) का लोकार्पण किया गया.
साथ ही डॉ भुवनेश्वर अनुज को प्रफुल्ल सम्मान, मधु मंसुरी हंसमुख को प्रफुल्ल सम्मान अौर पंडित मृत्युंजय शर्मा को योगेंद्र नाथ तिवारी सम्मान से सम्मानित किया गया. संचालन डॉ त्रिवेणी नाथ साहु ने किया. इस अवसर पर श्याम सुंदर महतो, डॉ यूसी मेहता, डॉ केसी टुडू, डॉ हरि उरांव, डॉ खालिक अहमद, नारायण भगत, पीएन अोहदार, डॉ रामप्रसाद, इलियास माजिद, शैलेश कुमार महतो, सुभाष साहु, दिगंबर महतो, अशोक कुमार महतो, अंजु साहु, अंजु लता, प्रदीप बोदरा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement