इसी शर्त पर अडाणी ग्रुप के एमओयू प्रस्ताव को हरी झंडी दी गयी है. कंपनी के अधिकारियों ने इस पर अपनी सहमति जताते हुए सरकार से कहा है कि साहेबगंज प्लांट से तो नहीं, पर किसी अन्य प्लांट से 400 मेगावाट बिजली झारखंड को दी जायेगी. कंपनी द्वारा कहा गया है कि साहेबगंज पावर प्लांट से उत्पादित शत-प्रतिशत बिजली बांग्लादेश को दी जानी है. पर ऊर्जा नीति के प्रावधानों के तहत 400 मेगावाट बिजली झारखंड को दी जानी है, इसे कंपनी जरूर उपलब्ध करायेगी.
Advertisement
अडाणी पावर प्लांट के एमओयू को मंजूरी
रांची. साहेबगंज में अडाणी ग्रुप द्वारा प्रस्तावित 1600 मेगावाट के पावर प्लांट के लिए एमओयू के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई हाइ पावर कमेटी ने सोमवार को इस प्रस्ताव पर मंजूरी देते हुए अपनी अनुशंसा मुख्यमंत्री के पास भेज दी है. बताया गया कि सीएम से मंजूरी […]
रांची. साहेबगंज में अडाणी ग्रुप द्वारा प्रस्तावित 1600 मेगावाट के पावर प्लांट के लिए एमओयू के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी है. मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई हाइ पावर कमेटी ने सोमवार को इस प्रस्ताव पर मंजूरी देते हुए अपनी अनुशंसा मुख्यमंत्री के पास भेज दी है. बताया गया कि सीएम से मंजूरी मिलते ही पावर प्लांट के लिए अडाणी ग्रुप व ऊर्जा विभाग के बीच एमओयू पर साइन होगा. अडाणी ग्रुप को 25 फीसदी बिजली झारखंड को देनी होगी.
15 हजार करोड़ से बनेगा प्लांट : अडाणी ग्रुप द्वारा 15 हजार करोड़ की लागत से साहेबगंज में 1600 मेगावाट का पावर प्लांट लगाने का प्रस्ताव है. इससे उत्पादित बिजली भारत सरकार के साथ हुए करार के तहत बांग्लादेश को दी जानी है. बताया गया कि पावर प्लांट के लगने से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से पांच हजार लोगों को रोजगार मिलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement