इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को ग्रामीण क्षेत्र के प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र में नियुक्त किया जायेगा. इससे साधारण बीमारियों के इलाज के लिए ग्रामीणों को दूर नहीं जाना पड़ेगा. इसके लिए सरकारी स्तर से प्रयास चल रहा है. जल्द ही इस दिशा में काम शुरू किया जायेगा.
Advertisement
घोषणा: एमजीएम मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री ने कहा, बीएससी पास छात्र करेंगे ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरी
जमशेदपुर: झारखंड में डॉक्टरों की कमी है. इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं ठीक से नहीं मिल पा रही हैं. इस समस्या के निदान के लिए राज्य सरकार बीएससी (बायो) उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दो साल की मेडिकल ट्रेनिंग देकर प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त करेगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को एक टेस्ट […]
जमशेदपुर: झारखंड में डॉक्टरों की कमी है. इस कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं ठीक से नहीं मिल पा रही हैं. इस समस्या के निदान के लिए राज्य सरकार बीएससी (बायो) उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दो साल की मेडिकल ट्रेनिंग देकर प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्रों में नियुक्त करेगी. इसके लिए अभ्यर्थियों को एक टेस्ट से गुजरना होगा. उक्त बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रविवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में लाइब्रेरी व ऑडिटोरियम के उदघाटन के मौके पर कही़.
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार ने अनोखा प्रयोग करने का निर्णय लिया है. इसके अनुसार बीएससी (बायो) उत्तीर्ण विद्यार्थियों को राज्य के मेडिकल कॉलेजों में दो साल का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस दौरान उन्हें साधारण बीमारियों के इलाज का प्रशिक्षण दिया जायेगा़ ट्रेनिंग पूरी होने पर विद्यार्थियों का एक टेस्ट (परीक्षा) लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement