12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के नाम समर्पित होगा पहला दिन एसएसपी ने लिया जायजा

सिल्ली: गूंज महोत्सव 2013 की तैयारी अंतिम चरण में है. सिल्ली स्टेडियम परिसर में 18 दिसंबर से तीन दिवसीय गूंज महोत्सव का आयोजन होगा. आयोजन स्थल पर 150 फीट लंबा व 40 फीट चौड़े स्टेज का निर्माण कराया जा रहा है़.मुख्य स्टेज को गेटवे ऑफ इंडिया का प्रारूप दिया जा रहा है. मुख्य प्रवेश द्वार […]

सिल्ली: गूंज महोत्सव 2013 की तैयारी अंतिम चरण में है. सिल्ली स्टेडियम परिसर में 18 दिसंबर से तीन दिवसीय गूंज महोत्सव का आयोजन होगा. आयोजन स्थल पर 150 फीट लंबा व 40 फीट चौड़े स्टेज का निर्माण कराया जा रहा है़.मुख्य स्टेज को गेटवे ऑफ इंडिया का प्रारूप दिया जा रहा है. मुख्य प्रवेश द्वार अक्षरधाम मंदिर का प्रारूप होगा. इसके अलावा कई प्रवेष द्वार बनाये जायेंगे. इस काम में बंगाल व झारखंड के कई कारीगर दिन-रात काम कर रहे हैं. आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए गूंज परिवार के कार्यकर्ता पूरे विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं.

कार्यक्रम : 18 दिसंबर को महोत्सव का पहला दिन महिलाओं के नाम रहेगा. पहला दिन महिला महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा़ दूसरा दिन 19 दिसंबर किसानों को समर्पित होगा व रात भर लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम होंग़े रात को देश के विभिन्न राज्यों से आये कलाकार विभिन्न राज्यों की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. तीसरा और अंतिम दिन 20 दिसंबर युवाओं के नाम होगा. इस दिन युवाओं पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंग़े रात में फिल्मी हस्तियां कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. इस दिन बॉलीवुड के कौन कलाकार आयेंगे, उनके नामों का खुलासा अब तक नहीं किया गया है.

सेंटर के तीरंदाजों से भी मिले
रांची के एसएसपी भीमसेन टूटी ने गूंज महोत्सव के दौरान की जाने वाली सुरक्षा की तैयारी का जायजा लिया. इस दौरान एसके झा, डीएसपी अनिल शंकर, मुरी व सिल्ली के थाना प्रभारी तथा गूंज परिवार के अध्यक्ष सुनील सिंह भी मौजूद थे. एसएसपी ने स्टेज, गेट, रास्ते, प्रवेश द्वार, अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था आदि की जानकारी ली. एसएसपी ने बिरसा मुंडा तीरंदाजी केंद्र जाकर तीरंदाजों से मुलाकात की. इस मौके पर कोच शिशिर महतो एवं ब्रजेश प्रसाद भी उपस्थित थ़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें