Advertisement
हॉस्टल में कुछ गलत तो नहीं किया जा रहा था?
रांची : सफायर इंटरनेशन स्कूल के छात्र विनय कुमार की हत्या क्यों और किसलिए हुई, इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है. सिर्फ यह तय है कि विनय कुमार की हत्या की गयी है. जो तथ्य सामने आये हैं, उससे यह संदेह पैदा हो रहा है कि टीचर हॉस्टल में लंबे समय से कुछ गलत […]
रांची : सफायर इंटरनेशन स्कूल के छात्र विनय कुमार की हत्या क्यों और किसलिए हुई, इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है. सिर्फ यह तय है कि विनय कुमार की हत्या की गयी है. जो तथ्य सामने आये हैं, उससे यह संदेह पैदा हो रहा है कि टीचर हॉस्टल में लंबे समय से कुछ गलत हो रहा था.
गुरवानंद के कमरे से आपत्तिजनक सामान मिलना इस संदेह को मजबूत बनाता है. अपराधिक घटनाओं को सुलझाने वाले पुलिस अधिकारी इस मामले को एक दूसरे नजरिये से भी देख रहे हैं. उनके अनुसार टीचर हॉस्टल में जो कुछ होता था, इसकी जानकारी विनय को मिली होगी. विनय की उम्र करीब 12 साल थी. इस उम्र के कई बच्चों में गलत चीजों को देखने-समझने की प्रवृत्ति होती है. यह संभव है कि विनय ने कुछ सुना होगा. जो सुना होगा, उसे देखने-जानने के लिए वह रात में अकेले बिना किसी को कुछ बताये अपने कमरे से निकला होगा.
वह सीधे टीचर हाॅस्टल की तरफ गया, जहां उसने कुछ ऐसा देखा होगा. इसके उजागर होने से बड़ा स्कैंडल सामने आ जाता. जो लोग इस अनैतिक काम में लगे होंगे, उन लोगों ने विनय को देख लिया होगा. लोग सब कुछ जान न जाये. राज छिपा ही रहे, इसलिए विनय को पकड़ कर पहले उसके साथ मारपीट की गयी.
जिस कारण विनय का लीवर क्षतिग्रस्त हो गया. जब यह लगा होगा कि विनय डरेगा नहीं. राज खुल जायेगा, तब उसे छत से नीचे फेंक दिया गया होगा. यह सब सोच कर किया गया होगा कि लोग विनय की मौत को दुर्घटना समझें और राज खुलने से बच जाये.
– आर्ट टीचर गुरवानंद सफायर इंटरनेशनल स्कूल के टीचर हॉस्टल में रहते हैं. – गुरवानंद हॉस्टल में बैचलर रहते हैं.
– उनके कमरे से पुलिस को कंडोम मिले हैं.
– कंप्यूटर में सेमी चाइल्ड पोर्न जैसे क्लिप मिले हैं.
– दीवार पर फेल लिखा मिला है.
– रात में छात्र विनय कुमार अकेले हॉस्टल से निकल कर टीचर हॉस्टल की तरफ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement