Advertisement
एसएसपी तीन दिन में रिपोर्ट दें
बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किया सफायर इंटरनेशनल स्कूल का दौरा, दिया निर्देश रांची : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सफायर इंटरनेशनल स्कूल में छात्र विनय कुमार की हत्या मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए शनिवार को स्कूल का निरीक्षण किया. आयोग के सदस्य डॉ मनोज कुमार ने निरीक्षण करने के बाद रांची […]
बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने किया सफायर इंटरनेशनल स्कूल का दौरा, दिया निर्देश
रांची : झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने सफायर इंटरनेशनल स्कूल में छात्र विनय कुमार की हत्या मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए शनिवार को स्कूल का निरीक्षण किया. आयोग के सदस्य डॉ मनोज कुमार ने निरीक्षण करने के बाद रांची के एसएसपी को पत्र लिख कर कहा है कि यह मामला बहुत ही संवेदनशील व गंभीर है. आयोग ने स्कूल के प्राचार्य, छात्र व शिक्षिका से छात्र विनय के संबंध में जानकारी हासिल की. प्रथम दृष्टया इसे निर्मम हत्या माना गया. आयोग ने पूरे मामले के लिए प्राचार्य व स्कूल प्रबंधन को दोषी बताया है. आयोग ने एसएसपी से पूरे मामले की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
झामुमो ने हत्या के खिलाफ जुलूस निकाला
झारखंड मुक्ति मोरचा रांची महानगर की ओर से सफायर इंटरनेशनल स्कूल के छात्र विनय महतो की हत्या के खिलाफ रांची विश्वविद्यालय परिसर के समीप से जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लाेग दोषी शिक्षकों को फांसी की सजा दिलाने, घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने व मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. अलबर्ट एक्का चौक पर कैंडल जला कर विनय की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement