Advertisement
जनता के सवालों से घिरे अधिकारी
नगर निगम. जन सुनवाई में आये 47 मामले – सड़क-नाली और साफ सफाई की शिकायतें ज्यादा रांची : रांची नगर निगम के जन सुनवाई कैंप का आयोजन शनिवार को बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में किया गया. कार्यक्रम में वार्ड नं चार, पांच, छह, सात व आठ की जनता ने अपने वार्ड की समस्या से निगम अधिकारियों […]
नगर निगम. जन सुनवाई में आये 47 मामले
– सड़क-नाली और साफ सफाई की शिकायतें ज्यादा
रांची : रांची नगर निगम के जन सुनवाई कैंप का आयोजन शनिवार को बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में किया गया. कार्यक्रम में वार्ड नं चार, पांच, छह, सात व आठ की जनता ने अपने वार्ड की समस्या से निगम अधिकारियों को अवगत कराया. जन सुनवाई के इस कार्यक्रम में कुल 47 शिकायतें आयीं. इसमें 20 मामले सड़क व नाली से संबंधित थे. वहीं 13 साफ सफाई व 14 अन्य शिकायतें थी.
साफ-सफाई की शिकायतों को 24 घंटा में दूर करने का आदेश मेयर आशा लकड़ा ने दिया. वहीं सड़क व नाली से संबंधित शिकायतों पर डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने कहा कि निगम के पास संसाधन की कमी है. इसलिए सड़क व नाली का निर्माण अविलंब निगम कराने में सक्षम नहीं है. सरकार से फंड मिलते ही समस्याओं को दूर करने की कार्रवाई होगी.
ऐसी-ऐसी शिकायतें आयी थीं
नगर निगम का कूड़ा उठाने वाला कर्मचारी सप्ताह में एक दिन आता है. इससे मोहल्ले में कूड़े का ढेर लग गया है. अजय कुमार, बूटी बस्ती
मोहल्ले में सफाई कर्मचारी तो आते हैं, परंतु वे अपने मन से कूड़े को उठाते है. जब उनसे बिखरे हुए कूड़े को उठाने के लिए कहा जाता है. तो उनका तर्क होता है कि अगले बार आयेंगे तब उठा देंगे. अशोक महतो, बूटी मोड़बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में लड़कियों के हाॅस्टल के समीप सड़क व नाली की स्थिति जर्जर है. पाइपलाइन के फटे होने के कारण रात दिन यहां पानी बहता ही रहता है. निगम इसका कोई रास्ता निकाले. सुषमा देवी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement