रांची: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने सोमवार को यहां चारा घोटाले के एक मामले में बिरसा मुंडा जेल से रिहा होने के बाद दावा किया कि वह निर्दोष हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सीबीआई ने इस मामले में अन्याय किया है.
लालू ने उच्चतम न्यायालय से मिली जमानत के बाद यहां बिरसा मुंडा जेल से रिहा होने पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘मेरा नो एविडेन्स का केस है. सीबीआई ने मेरे साथ बहुत अन्याय किया है लेकिन चूंकि मेरे खिलाफ अभी मामले अदालतों के समक्ष विचाराधीन हैं, अत: सीबीआई के खिलाफ मैं कुछ अधिक बोल नहीं सकता हूं।’’ लालू ने कहा कि बिना किसी साक्ष्य के उन्हें सीबीआई ने चारा घोटाले में फंसाया है जबकि उन्होंने ही इस पूरे मामले को उजागर करने के लिए जांच के आदेश दिये थे.
उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय न्याय व्यवस्था में भरोसा है और विश्वास व्यक्त किया कि वह इस मामले में अवश्य बरी हो जायेंगे.