17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टार्ट अप एंड स्टैंड अप इंडिया फ्राॅम माइंस टू स्टील विषय पर संगोष्ठी, एके त्यागी बोले सरकार की पॉलिसी से छोटे उद्याेगाें काे लाभ

रांची: मेकन के सीएमडी एके त्यागी ने कहा कि भारतीय स्टील उद्योग मंदी के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में स्टार्ट अप एंड स्टैंड अप इंडिया कार्यक्रम काफी कारगर साबित होगा. हमें ऐसे स्टील का उत्पादन करना होगा, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाये बगैर सस्ता और टिकाऊ हो. सरकार ने इसके लिए पॉलिसी बनायी […]

रांची: मेकन के सीएमडी एके त्यागी ने कहा कि भारतीय स्टील उद्योग मंदी के दौर से गुजर रहा है. ऐसे में स्टार्ट अप एंड स्टैंड अप इंडिया कार्यक्रम काफी कारगर साबित होगा. हमें ऐसे स्टील का उत्पादन करना होगा, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचाये बगैर सस्ता और टिकाऊ हो. सरकार ने इसके लिए पॉलिसी बनायी है, जो छोटे उद्योग के लिए काफी लाभदायक होगी. उक्त बातें उन्होंने रविवार को मेकन कम्यूनिटी हॉल में चल रहे स्टार्ट अप एंड स्टैंड अप इंडिया फ्रॉम माइंस टू स्टील विषय पर आयोजित संगोष्ठी में कही. श्री त्यागी ने कहा कि झारखंड सरकार ने भी डूईंग बिजनेस इन इंडिया की तर्ज पर सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया है. इससे झारखंड में कम समय पर उद्योग लगाया जा सकता है. उन्होने थिंक इन इंडिया, रिसर्च इन इंडिया एंड मैन्युफैक्चर इन इंडिया की बात कही.
उद्योगों को बढ़ाने के लिए तकनीक जरूरी
एचइसी के सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए नयी तकनीक आवश्यक है. नयी तकनीक से कम खर्च पर गुणवक्तापूर्ण उत्पाद बनाया जा सकता है. एचइसी ने कई विदेशी कंपनियों के साथ तकनीक लेने का एमओयू किया है. देश में कुशल कर्मियों की कमी नहीं है, जरूरत है कम लागत पर अच्छे उत्पादन बाजार में लाना. एचइसी जल्द ही मेकन के साथ उत्पादन बढ़ाने के लिए एमओयू करेगा.
नौकरशाह सहयोग करेंगे, तभी स्टार्ट अप इंडिया सफल होगा
उद्योगपति जीएन शर्मा ने कहा क स्टार्ट अप एंड स्टैंड अप इंडिया तभी सफल होगा, जब नौकरशाह इसमें सहयोग करेंगे. प्रभात खबर में रविवार के अंक में आइएएस, आइएफएस को दंडित करना मुश्किल शीर्षक खबर पूरी तरह से सही है. बिहार, यूपी, छत्तीसगढ़ सहित कई ऐसे राज्य हैं जो इस शीर्षक के उदाहरण हैं. श्री शर्मा ने कहा कि हर जगह भारतीय उद्योग कैडर बनना चाहिए, जो पॉलिसी को अमल में ला सके. संगोष्ठी में मेकन के निदेशक (वाणिज्य) दीपक दत्ता, पूर्व निदेशक (मेकन) एमके देशमुख ने भी विचार रखे. संगोष्ठी में सेल, जेएसडब्ल्यू, जेएसपीएल, आरआइएनएल, टाटा स्टील, एमएन दस्तूर जैसी प्रमुख इस्पात कंपनियाें के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें