Advertisement
योजना बनाओ कार्यक्रम: सिमडेगा में मुख्यमंत्री ने कहा गांव में सड़क, सिंचाई नहीं होना शर्म की बात
सिमडेगा: मुख्यमंत्री रघुवार दास ने कहा गांव में सड़क, स्कूलाें में बेंच-डेस्क व शाैचालय आैर सिंचाई की सुविधा नहीं हाेना शर्म की बात है. अब रांची में बैठक कर योजना नहीं बनेगी़ गांव में बैठ कर अधिकारी व जनप्रतिनिधि गांव के विकास की याेजना बनायेंगे. वर्ष 2020 तक झारखंड खुले में शौचालय मुक्त राज्य हो […]
सिमडेगा: मुख्यमंत्री रघुवार दास ने कहा गांव में सड़क, स्कूलाें में बेंच-डेस्क व शाैचालय आैर सिंचाई की सुविधा नहीं हाेना शर्म की बात है. अब रांची में बैठक कर योजना नहीं बनेगी़ गांव में बैठ कर अधिकारी व जनप्रतिनिधि गांव के विकास की याेजना बनायेंगे. वर्ष 2020 तक झारखंड खुले में शौचालय मुक्त राज्य हो जायेगा़ जो गांव नशा मुक्त व झगड़ा मुक्त होगा, उस गांव को एक लाख रुपये पुरस्कार के रूप में दिया जायेगा़ श्री दास रविवार काे ठेठईटांगर प्रखंड के मरमडेगा में योजना बनाओ कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे.
कई योजनाओं का चयन किया गया : योजना बनाओ अभियान के तहत मुख्यमंत्री गांव के लोगों के साथ जमीन पर बैठे़ मुख्यमंत्री की उपस्थिति में कई योजनाओं का चयन किया गया़ श्री दास ने कहा कि गांव का विकास खेती से ही हो सकता है़ हमें ऐसी योजना बनानी है, जिससे खेत का पानी खेत में, गांव का पानी गांव में आैर शहर का पानी शहर में ही रहे़ बारिश के पानी को नदी से होते हुए सागर में गिरने से रोक लें, तो हम साल में तीन बार खेती कर सकते है़ं सुखाड़ से निजात पा सकते है़ं 14वें वित्त आयोग के तहत केंद्र से राज्य को छह हजार करोड़ की राशि मिली है़ और यह राशि सीधे पंचायत सचिवालय में जायेगी. राशि अब सीधे लाभुकों के खाते में दी जा रही है.
पेंशन स्वीकृत करने का निर्देश : कार्यक्रम के दौरान ही दो लाभुकों को पेंशन स्वीकृत करने का निर्देश बीडीओ को दिया गया़ सीएम ने कहा : गांव में ही लोगों को रोजगार मिलेगा, तो गांव के लोग कहीं और नहीं जायेंगे़ श्री दास ने कार्यक्रम के बाद विधायक विमला प्रधान के आवास पर जा कर वर- बधू को आशीर्वाद दिया. यहां से सीएम हेलीकॉटर से जमशेदपुर के लिए रवाना हो गये़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement