Advertisement
नेतरहाट में अब नयी नियमावली से नामांकन
रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट में नामांकन के लिए नयी नियमावली तैयार कर ली गयी है़ नियमावली को एक फरवरी को होने नेतरहाट विद्यालय कार्यकारिणी समिति की बैठक में रखा जायेगा़ स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने नेतरहाट विद्यालय समिति को विद्यालय में नामांकन के लिए नियमावली बनाने का निर्देश दिया था़ विद्यालय में […]
रांची : नेतरहाट आवासीय विद्यालय नेतरहाट में नामांकन के लिए नयी नियमावली तैयार कर ली गयी है़ नियमावली को एक फरवरी को होने नेतरहाट विद्यालय कार्यकारिणी समिति की बैठक में रखा जायेगा़
स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने नेतरहाट विद्यालय समिति को विद्यालय में नामांकन के लिए नियमावली बनाने का निर्देश दिया था़ विद्यालय में अब नयी नियमावली के आधार पर नामांकन लिया जायेगा़ कार्यकारिणी समिति की स्वीकृित के बाद इसे 11 फरवरी को विद्यालय के समान्य निकाय की बैठक में रखा जायेगा़
नामांकन नियमावली तैयार करने में समिति द्वारा देश के अन्य सरकारी आवासीय विद्यालयों में नामांकन को लेकर अपनायी गयी प्रक्रिया की भी जानकारी जुटायी गयी है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार, नयी नियमावली में नेतरहाट विद्यालय में नामांकन के लिए अब झारखंड के स्कूल में बच्चे का नामांकन होना अनिवार्य किया जा सकता है़ नामांकन के लिए आवेदन जमा करने के समय अभिभावकों को यह प्रमाण देना होगा कि उनका बच्चा झारखंड के स्कूल में पढ़ रहा था़
इसमें सरकारी व निजी स्कूल दोनों के बच्चों को मौका दिया जा सकता है़, पर निजी स्कूल के लिए मान्यता प्राप्त होना अनिवार्य होगा़ विद्यालय में नामांकन के लिए वर्तमान परीक्षा प्रक्रिया में भी बदलाव किया जा सकता है़ वर्तमान में नेतरहाट विद्यालय की परीक्षा दो दिन ली जाती है़ लिखित परीक्षा में सफल बच्चों का साक्षात्कार लिया जाता है़ इसके अलावा परीक्षा के पैटर्न में भी बदलाव किया जा सकता है़
एक्शन प्लान पर चर्चा
विद्यालय कार्यकारिणी समिति की बैठक में विद्यालय के विकास को लेकर तैयार किये गये 23 सूत्री एक्शन प्लान पर भी चर्चा की जायेगी. स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग द्वारा विद्यालय के विकास के लिए कार्य योजना तैयार की गयी गयी है़ बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट पेश किया जायेगा़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement