Advertisement
अब डिजिटल मैप से होगा फसल क्षतिपूर्ति का अाकलन
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि सरकार अब फसल क्षतिपूर्ति का आकलन डिजिटल मैपिंग के जरिये करेगी. राज्य में सूखे की स्थिति और ओलावृष्टि तथा अन्य प्राकृतिक आपदा से होनेवाले फसलों के नुकसान के लिए अब सर्वेक्षण कराया जायेगा. भारतीय सर्वेक्षण विभाग में रांची गाइड मैप के दूसरे संस्करण का लोकापर्ण करते हुए […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि सरकार अब फसल क्षतिपूर्ति का आकलन डिजिटल मैपिंग के जरिये करेगी. राज्य में सूखे की स्थिति और ओलावृष्टि तथा अन्य प्राकृतिक आपदा से होनेवाले फसलों के नुकसान के लिए अब सर्वेक्षण कराया जायेगा. भारतीय सर्वेक्षण विभाग में रांची गाइड मैप के दूसरे संस्करण का लोकापर्ण करते हुए मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को यह बातें कहीं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में प्रीमियम की राशि 15 प्रतिशत से घटा कर दो प्रतिशत कर दी गयी है. बागवानी को भी फसल बीमा में शामिल कर लिया गया है. इसके लिए अब पंचायत के स्तर पर सर्वेक्षण किया जायेगा. उन्होंने भारतीय सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों से पूरे झारखंड का डिजिटल मैप तैयार करने का आह्वान किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार देवघर, चतरा समेत अन्य पर्यटक स्थलों को सांस्कृतिक टूरिज्म के रूप में विकसित करेगी. इतना ही नहीं पर्यटन को उद्योग का दरजा भी दिया जायेगा.
स्टार्ट अप के लिए बजट में 50 करोड़ का प्रावधान
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने स्टार्ट अप परियोजना के लिए 50 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है. वर्ष 2016-17 के बजट में इसे शामिल किया गया है. स्टार्ट अप परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर शुरू की गयी है, जिसके लिए 10 हजार करोड़ का प्रावधान किया गया है. इससे बेरोजगार युवक-युवतियों को उद्यम स्थापित करने में मदद की जायेगी. निदेशक मेजर बीडी शर्मा ने सभी का स्वागत किया. संचालन बीडी राम और ज्ञानेश्वर ने किया. मौके पर नवनियुक्त निदेशक जॉय कोंगारी भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement