Advertisement
15 फरवरी के बाद चालू होगा बोकारो का तेल डिपो
रांची : झारखंड के लोगों को अब हड़ताल की अवधि में भी पेट्रोल-डीजल की परेशानी नहीं होगी. हिंदुस्तान पेट्रोलियम का बोकारो में नया तेल डिपो 15 फरवरी के बाद चालू होनेवाला है. यहां से झारखंड के कई जिलों में तेल की सप्लाई होगी. इस डिपो की क्षमता एक लाख केएल की होगी. डिपो का काम […]
रांची : झारखंड के लोगों को अब हड़ताल की अवधि में भी पेट्रोल-डीजल की परेशानी नहीं होगी. हिंदुस्तान पेट्रोलियम का बोकारो में नया तेल डिपो 15 फरवरी के बाद चालू होनेवाला है. यहां से झारखंड के कई जिलों में तेल की सप्लाई होगी. इस डिपो की क्षमता एक लाख केएल की होगी. डिपो का काम लगभग पूरा हो चुका है.
पेट्रोल-डीजल का भरपूर रहेगा स्टॉक : तेल डिपो की शुरुआत होने से झारखंड के लोगों को काफी लाभ मिलेगा. डिपो में पेट्रोल का सात दिन और डीजल का 15 दिनों का स्टॉक रखा जायेगा. पहले से स्थापित डिपो में मात्र दो दिनों का ही स्टॉक रखा जा सकता है, जिससे कभी-कभी परेशानी हो जाती है. डिपो के शुरू होने पर तत्काल रामगढ़ व धनबाद के छोटे डिपो को बंद कर दिया जायेगा. इसके कुछ माह बाद टाटा के डिपो को भी बंद किया जायेगा.
सुरक्षा को लेकर गंभीर
इस तेल डिपो की सुरक्षा पर गंभीरता बरती गयी है. कंपनी के अधिकारियों की मानें, तो ऑयल इंडस्ट्री में इस तरह का यह पहला डिपो होगा. जयपुर स्थित तेल डिपो में लगी आग के बाद एमबी लाल कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी द्वारा की गयी अनुशंसा का पालन डिपो में किया गया है. आग लगने पर ऑटोमेटिक फायर एवं फोम स्प्रे चालू हो जायेगा. फोम लगभग 75 फीट की दूरी से चलेगा. हर टैंक से पूरी तरह से तेल सप्लाइ बंद करने के लिए रिमोट से ही पूरे सिस्टम को बंद किया जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement