पंचायत चुनाव के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा़. कार्यक्रम में जिला परिषद के सदस्य, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख सहित दूसरे निर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा़.
पार्टी प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने बताया कि सम्मान समारोह के लिए जिलाध्यक्षों और संगठन प्रभारी को अपने-अपने जिला के निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों की सूची 30 जनवरी तक केंद्रीय कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया गया है़ डॉ भगत ने बताया कि केंद्रीय सभा राज्य सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल का मूल्यांकन के साथ-साथ भावी कार्य योजना पर विचार करेगी़ इसमें महाधिवेशन की तैयारी की समीक्षा होगी़ सांगठनिक कार्यक्रम पर चर्चा करेंगे़